अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए मिर्जापुर से पत्थर और जोधपुर के सेंड स्टोन लाने की तैयारी शुरू हो गई है. हाल में राम जन्मभूमि निर्माण समिति की बैठक में इसको लेकर सहमति बन गई है. इन पत्थरों का उपयोग राम मंदिर के लिए खोदी गयी नींव को भरने के लिए किया जाएगा. पत्थरों को ट्रकों के जरिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचाने के लिए सप्लायर को ऑर्डर भी दे दिया गया है. माना जाता है कि, 15 से 20 दिनों के भीतर पत्थरों की खेप आनी शुरू हो जाएगी.


अप्रैल में शुरू होगी नींव की भराई


निर्माण समिति की बैठक में यह अनुमान भी लगाया गया था कि मार्च तक राम मंदिर की नींव खुदाई का काम पूरा हो जाएगा. बुनियाद के लिए मजबूत मिट्टी भी मिल चुकी है. मार्च में टेस्टिंग के बाद अप्रैल में राम मंदिर की नींव का कार्य शुरू हो जाएगा.


इसमें सबसे पहले खोदी गई भूमि की पत्थरों और मैटेरियल से भरने की प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें बड़ी मात्रा में पत्थरों का उपयोग होगा. इसलिए पत्थरों को राम जन्मभूमि परिसर की अस्थाई कार्यशाला में एकत्रित किया जाएगा और वहीं, से उसे उठाकर नींव में भरा जाएगा.


ये भी पढ़ें.


Ganga MahaAdhiveshan: किसान आंदोलन पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे विपक्ष और वामपंथी