Poco (पोको) कंपनी Poco F6 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने एक नए नए लॉन्च इवेंट का ऐलान किया. कंपनी इस सीरीज में में दो स्मार्टफोन Poco F6 और Poco F6 Pro को लॉन्च करेगी. कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ साथ नए टैबलेट को लॉन्च करने की भी घोषणा की है. कंपनी ने इस टैब को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है. जल्द ही पोको का पहला टैबलेट लॉन्च किया जाएगा. 


Poco India ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर Poco F6 सीरीज के बारे में जानकारी दी है. इस साइट के जरिए नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की डेट भी रीवील की गई है. ये फोन भारत में 23 मई को लॉन्च होंगे. कंपनी के मुताबिक,  ये फोन 23 मई शाम 4.30 बजे भारत में लॉन्च होंगे. ग्लोबल साइट पर इन फोन के साथ Poco Pad को भी टीज किया गया है. हालांकि,  Poco Pad कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि, यह Poco F6 सीरीज माइक्रोसाइट पर टीज किया गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टैब भी 23 मई को रिलीज हो सकता है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये टैब बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. हालांकि, और कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 






फीचर्स हुए लीक


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह टैब 12.1 इंच बड़े IPS डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. इसके अलावा, टैब Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया जाएगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, टैब की बैटरी 10,000mAh की होगी, जो  33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 20 मई 2024 के 100% असली रिडीम कोड्स, फ्री आइटम्स के लिए तुरंत फॉलो करें ये प्रोसेस