Free Fire Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा नए रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है. रिडीम कोड एक ऐसी चीज है, जिसके जरिए गेमर्स अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं. दरअसल, फ्री फायर मैक्स बनाने वाली कंपनी गरेना अपने गेमर्स को बहुत सारे इन-गेम आइटम्स ऑफर करती है, जिनमें कैरेक्टर्स, इमोट्स, पेट्स समेत बहुत सारे इन-गेम आइटम्स मौजूद होते हैं. ये ऐसे आइटम्स है, जिनसे गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है, लेकिन इन आइटम्स के लिए गेमर्स को फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करंसी खर्च करनी पड़ती है, जिसे हम डायमंड्स कहते हैं.


100% Active Redeem Codes


इन डायमंड्स को पाने के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं और ज्यादातर गेमर्स किसी गेम के लिए असली पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं. इस वजह से गरेना ने गेमर्स के लिए एक खास इंतजाम किया है कि जिसके जरिए वो बिना पैसे खर्च किए भी बिल्कुल मुफ्त में डायमंड्स और बाकी इन-गेम आइटम्स पा सकते हैं. उन्हीं में एक खास इंतजाम का नाम रिडीम कोड है. गरेना अपने गेमर्स के लिए हमेशा नए रिडीम कोड जारी करता रहता है, जिनके जरिए गेमर्स को नए गिफ्ट और अन्य रिवॉर्ड्स मिलते रहते हैं. इन्हीं रिवॉर्ड्स के जरिए गेमर्स को मुफ्त में डायमंड्स भी मिल सकते हैं और इस गेम के अन्य इन-गेम आइटम्स भी मिल सकते हैं. 


20 मई के रिडीम कोड्स


R2H8JN5K9D6S4T7P


X6M3V1N9A7C2B4Q


L9E7F3Y6G8I2H1T


P4D6K9S1R8T2J5N


B3Q7C5A2V4X6M9N


T8R5J2D6S9P7K1H


G7I2Y4F6E9L3T1C


S1R8T4K6D9N2P5J


A3B7C5D2Q4X6N9M


H8J5T7R2K4N6P9S


F6E2G4I9Y1L3C7D


N5M7P9S3K1R8J2T


V1X6N9M7B3C5Q2D


K9S1J7R3P5T2N4H


D6S4P7R2K9J5N8T


C5A2X4B6Q8N9M3V


I2H8F6G4Y7E9T1L


R8T2K6N9J1P4S7D


M3B9Q7C5D2V4X6N


S9P1J5T7R2K4D6N


Y6E3G1F9I7C2D4L


N2P5K9S1R8J6T3H


A7C2B4Q6N9M1V3X


H1T8R5J2D6S4P9N


G8I2Y4F6E9L7C3D


100% Working Redeem Codes


FHJRT6Y7U6R7HYM8 ->> 3x Weapon Royale Voucher


FHYBRYTHR6YH65D5 –>> Justice Fighter and Vandals Rebellion Weapons Loot Crate


FIKJHR65HYR56G53 ->> 50,000 diamond codes


FFK5L1M6N2O8P4Q9 ->> Diamond Royale Voucher


हालांकि, यहां पर एक बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि ये रिडीम कोड्स किसी खास सर्वर और सीमित समय के लिए ही लागू रहते हैं.अगर आपको ये रिडीम कोड क्लेम करने हैं, तो आपको जल्द से जल्द नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा. अगर आपके द्वारा नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करने के बाद भी कोड क्लेम नहीं हो पाया तो समझ जाए कि कोड की वैधता खत्म हो गई है. लिहाजा, हम इन कोड्स की पक्की गारंटी नहीं लेते हैं. आइए हम आपको इन कोड्स को क्लेम करने का तरीका बताते हैं.


कोड्स क्लेम कैसे करें?



  • सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिमप्शन साइट पर जाएं.

  • उसके बाद अपनी फ्री फायर मैक्स की आईडी में लॉगिन करें.

  • उसके बाद सामने आए बॉक्स में कोड डालें.

  • अब कंफर्म का बटन क्लिक करें.


अब अगर कोड सही रहा तो कंफर्म करने के 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड्स सेक्शन में एक नया इन-गेम आइटम्स जुड़ जाएगा, जो आपका रिवॉर्ड होगा और उसके आप अपने गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Playstation के लिए GTA Vice City के चीट कोड्स, जो गेम को बनाएंगे मजेदार और आपको बनाएंगे अजेय!