Pixel Buds Pro : गूगल ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन को पूरा करने के लिए साथ में Pixel Buds Pro लॉन्च कर दी है. Pixel Buds Pro को गूगल ने ब्लू और चीनी मिट्टी के कलर में लॉन्च किया है. वहीं पिक्सल बड्स प्रो पहले के मुकाबले मोबाइल के साथ अब जल्दी पेयर होगी.

Continues below advertisement

इसके साथ ही Pixel Buds Pro में Google ने कुछ नए सॉफ़्टवेयर सुविधाओं की घोषणा की है जो अगले कुछ हफ्तों में उसके प्रमुख ईयरबड्स में उपलब्ध हो जाएंगी. गूगल के ये बड्स मार्केट में पहले से मौजूद सोनी और एप्पल के एयरपॉड को कड़ी टक्कर देने वाले है. आइए जानते हैं Pixel Buds Pro के बारे में विस्तार से.

Pixel Buds Pro के फीचर्स

क्लियर वॉइस कॉलिंग : पिक्सल बड्स प्रो में यूजर्स को क्लियर वॉइस अनुभव देने के लिए AI स्मार्ट शामिल किया गया है जो Pixel Buds Pro के द्वारा कॉलिंग में क्लियर वॉइस देता है. साथ ही Pixel Buds Pro में ब्लूटूथ सुपर वाइडबैंड दिया है जो Pixel 8 और Pixel 8 Pro से इसे जल्दी पेयर करता है. इसके साथ ही पिक्सल बड्स प्रो में मौजूद बैंडविड्थ कॉलिंग के दौरान दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति के आसपास के शोर को कम करके आपको क्लियर आवाज देती है. वहीं पिक्सल बड्स प्रो में कॉलिंग मॉडल में भी सुधार किया गया है.

Continues below advertisement

हैंड्स फ्री कन्वर्सेशन : पिक्सल बड्स प्रो की मदद से आप हैंड्स फ्री कन्वर्सेशन कर सकते है, इसके लिए इसमें AI दिया है जो आपके बोलने का पता लगा है और आपके म्यूजिक को रोकर टांस्पेरेसिंग मोड को एक्टिव करके प्रतिक्रिया देता है. वहीं जब आप बोलना बंद कर देते हैं, तो ये सेल्फ मोड में ही म्यूजिक को ऑन कर देता है. ऐसे में आप बिना किसी उंगली को उठाए मजे से बात और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं.

Pixel Buds Pro की प्राइस

गूगल ने Pixel Buds Pro  को 199.99 डॉलर के प्राइस में लॉन्च किया है, इसके प्री-ऑर्डर आप आज से ही कर सकते हैं. भारतीय करेंसी के अनुसार Pixel Buds Pro  को कीमत करीब 16653 रुपये होती है.  

यह भी पढ़ें : 

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की प्री-बुकिंग शुरू, लॉन्च होते ही कंपनी ने लगाई डिस्काउंट की भरमार, डिटेल जानिए