Sanjay Singh News: ईडी की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय की पहली तस्वीर सामने आई. घर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया. उनकी गिरफ्तारी का आप के कार्यकर्ता विरोध और नारेबाजी कर रहे थे. ईडी की टीम ने आप सांसद के आवास पर 10 घंटे की छापेमारी की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी इस अभियान के दौरान छापे मारे गए. ईडी ने इस मामले में पहले संजय सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी. 

Continues below advertisement

ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लायी गयी आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी.  ‘आप’ ने इस आरोप का खंडन किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था.

Continues below advertisement

सोमनाथ भारती बोले- देश में अघोषित आपातकाल

आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, "देश में अघोषित आपातकाल है. आपातकाल का आगाज हो चुका है. बीजेपी 2024 का चुनाव हार रही है, INDIA की जीत हो रही है. ये उसी की घबराहट है. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. हम संघर्ष करते रहेंगे."

एजेंसी का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस किसी भी अनियमितता का समर्थन नहीं करती है, जो शराब घोटाले में दोषी हैं उनके ख़िलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन एजेंसी का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए.

Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया, बोले- 'पैसे खाए हैं तो...'