Apple iPhone 14 के दीवाने बेसब्री से इसके लॉन्च के दिन गिन रहे हैं. ये फोन इस साल लॉन्च होने वाला है, हालांकि इसको लेकर कई अफवाहें उड़ रही हैं. iPhone 14 सीरीज को लेकर लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक नया खुलासा हुआ है, जिसने फैन्स को दीवाना बना दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 14 में ऑटोफोकस के साथ एक "हाई-एंड" फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा, जो पहली बार दक्षिण कोरिया में बनाया गया है. आखिर क्या है पूरी बात जानने के लिए पढ़ते रहें.


कहा जा रहा है कि Apple ब्रांड ने कथित तौर पर जापान के शार्प के साथ-साथ iPhone 14 के फ्रंट-फेसिंग कैमरे की सप्लाई के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी LG Innotek को चुनने के लिए एक चाइनीज कैंडिडेट को बाहर कर दिया. कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी ने बेसिकली iPhone 15 के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के लिए LG पर स्विच करने का प्लान बनाया था, लेकिन इस प्लान को इस साल ही आगे बढ़ा दिया गया.


iPhone 14 में क्या है खास बात


Apple ब्रांड ने iPhone 14 के कैमेरे में कुछ बदलाव किए हैं. फ्रंट-फेसिंग कैमरे को "हाई-एंड" कॉम्पोनेंट और चाइनीज सप्लायर्स के साथ क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं को रिक्लासिफाई किया है. माना जा रहा है कि नए Front-facing Camera की कीमत पिछले iPhone model की कैमरा इकाइयों की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है.


iPhone 14 Camera में मिलेगा ये फीचर


iPhone 14 में केमेरा की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि iPhone 14 का फ्रंट-फेसिंग कैमरा पहली बार ऑटोफोकस सपोर्ट करेगा. ये भी कहा जा रहा है कि iPhone 14, iphone 14 max, iphone 14 pro और iphone 14 pro max सहित सभी चार आईफोन 14 मॉडल में ऑटोफोकस के साथ एक उन्नत फ्रंट-फेसिंग कैमरा और अच्छा एपर्चर होगा. रिपोर्ट एनालिस्ट कुओ ने कहा कि ये कैमरा अपग्रेड पोर्ट्रेट मोड फोटो और वीडियो के लिए बेहतर डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफेक्ट दे सकते हैं, जबकि ऑटोफोकस फेसटाइम और जूम वीडियो कॉल के दौरान फोकस में सुधार कर सकता है.