चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो भारत में अब से कुछ घंटे 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. दोनों ही स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. ओप्पो भारत में Oppo Reno 11 सीरीज लॉन्च करने वाली है जिसके तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro शामिल है. लॉन्च से पहले इनकी कीमत का पता चला चुका है.


इतनी होगी कीमत 


एक्स पर फेमस टिपस्टर अभिषेक यादव ने Oppo Reno 11 सीरीज की कीमत शेयर की है. टिपस्टर के मुताबिक, कंपनी Oppo Reno 11 के 8/128GB वेरिएंट को 30,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है. Oppo Reno 11 Pro के 12/256GB वेरिएंट की कीमत 40,000 रुपये हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधारित है, इसमें बदलाव संभव है. बैंक ऑफर्स के बाद ये कीमत और कम हो सकती है.


दोनों ही फोन के स्पेक्स 


Oppo Reno 11 Pro की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन में Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को पोर्ट्रेट एक्सपर्ट कहा है. इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 32MP का पोट्रेट कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का कैमरा दिया है. 


मोबाइल फोन में 4600 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 80 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन को कंपनी सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. मोबाइल फोन को आप 2 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.


बेस मॉडल की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच एफएचडी प्लस OLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT600 OIS+ 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड और 32MP का टेलीफोटो IMX709 सेंसर मिलेगा. कंपनी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ दे सकती है.  फ्रंट में Oppo Reno 11 में भी 32MP का कैमरा मिलेगा. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च होगा. 


 


यह भी पढ़ें:


iPhone यूजर्स को WhatsApp ने दिया नया फीचर, चैटिंग करने में अब आएगा और मजा