सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप ने iPhone यूजर्स को एक नया फीचर दिया है जिससे लोगों का चैटिंग एक्सपीरियंस और शानदार होने वाला है. दरअसल, कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए कस्टम स्टिकर बनाने का फीचर रोलआउट किया है, साथ ही यूजर्स स्टिकर को एडिट भी कर सकते हैं. iOS यूजर्स अपनी गैलरी से किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं. स्टिकर में बदलने के बाद यूजर्स इसमें टेक्स्ट, इमोजी आदि लगाकर इसे और भी क्रिएटिव बना सकते हैं.


वैसे iPhone यूजर्स को iOS 16 में पहले से फोटो को बैकग्राउंड से अलग कर ड्राप करने की सुविधा मिलती है. इससे iPhone यूजर्स किसी भी फोटो को एक स्टिकर में बदल सकते हैं. हालांकि अभी तक फोटो को केवल स्टिकर में बदलने का ऑप्शन उनके पास था. लेकिन अब नए अपडेट के बाद यूजर्स पुराने स्टिकर को एडिट करने के साथ-साथ नए में भी बदलाव कर सकते हैं. नया फीचर चैटिंग एक्सपीरियंस को बदलने में मदद करने वाला है और एक नया फील लोगों को प्रदान करने वाला है.


फिलहाल ये अपडेट फेज मैनर में रिलीज हो रहा है जो धीरे-धीरे सभी iPhone यूजर्स को मिलने लगेगा.



फोटो से स्टिकर बनाना है एकदम आसान 


किसी भी फोटो को स्टिकर में बदलने के लिए आपको सबसे पहले किसी चैट में चले जाना है. यहां स्टिकर के ऑप्शन में आकर प्लस के आइकॉन पर क्लिक करें और गैलरी से कोई भी फोटो चुन लें जिसे आप स्टिकर के रूप में बदलना चाहते हैं. इसके बाद फोटो से बैकग्राउंड को हटाएं और इसमें टेक्स्ट, इमोजी आदि अपने हिसाब से एड करें. इसके बाद स्टिकर को चैट में सेंड कर दें. इस तरह आप किसी भी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं.


फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये फीचर कब रोलआउट होगा. हो सकता है आने वाले समय में कंपनी इसे एंड्रॉइड यूजर्स को भी दे. इस नए फीचर से थर्ड पार्टी ऐप्स पर लोगों की निर्भरता खत्म होगी और वे अपनी पसंद की फोटो को स्टिकर में आसानी से बदल पाएंगे.   


यह भी पढ़ें:


Realme GT 5 Pro: भारत में जल्द लॉन्च होगा यह धांसू फोन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद