सैलरी आ गई और आपको अगर शॉपिंग करनी है तो अभी आपके लिए शानदार मौका है. आप चाहे स्मार्टफोन खरीदें या कोई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, ग्रोसरी खरीदें या कपड़े हर चीज में आपको शानदार डिस्काउंट, ऑफ या दूसरे बेहतरीन डील्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीसो पर मिलेंगे. मीसो ऐप पर 2 जुलाई तक महा इंडियन सेविंग्स (Meesho Maha Indian Savings) सेल चल रही है, तो वहीं, अमेजन पर 1-7 जुलाई तक सुपर वैल्यू डे (amazon super value day) सेल लगी है. इसी तरह, फ्लिपकार्ट पर भी 1-3 जुलाई तक बिग बचत धमाल (flipkart Big Bachat Dhamaal)सेल लगी है.


कहां मिल रही कितनी छूट या ऑफ


मीसो (Meesho) पर 70 प्रतिशत तक के ऑफ पर आप खरीदारी कर सकते हैं. इसमें किचन के सामान, कपड़े, गैजेट्स सहित ढेरों सामान खरीद सकते हैं. इसी तरह, अमेजन की सेल में सस्ते दाम पर ग्रोसरी सहित कई सामान खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का अलग से फायदा ले सकते हैं. फ्लिपकार्ट (flipkart) की सेल में आकर्षक दाम पर खरीदारी के अलावा, फ्लाइट टिकट बुकिंग में भी बेनिफिट ले सकते हैं. इस सेल में पेटीएम के जरिये पेमेंट करने पर कैशबैक भी पा सकते हैं.


स्मार्टफोन-मॉनिटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट


फ्लिपकार्ट (flipkart) पर स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर बेहतरीन डील ऑफर किए जा रहे हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 74,999 रुपये का SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G (Lavender, 128 GB) मात्र 39,999 रुपये में मिल रहा है. 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आप मॉनिटर खरीद सकते हैं. वॉशिग मशीन, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट टीवी आदि पर भी शानदार छूट मिल रही है. किचन अप्लायंसेस 60 प्रतिशत तक के ऑफ पर खरीद सकते हैं.


दवा खरीदने पर भी ऑफ


अमेजन (Amazon) पर 30 प्रतिशत तक के ऑफ पर फार्मेसी ऑफर की जा रही है. ग्रोसेरी पर 60 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है. फ्लिपकार्ट की सेल (flipkart Big Bachat Dhamaal) पर आईफोन पर भी जबरदस्त ऑफर है. एचडीएफसी बैंक या पेटीएम से खरीदारी करने पर भी आपको फायदा होगा. फ्लिपकार्ट पर 80 प्रतिशत तक के ऑफ पर 1000 ब्रांड के 1 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट पर आकर्षक डील और ऑफर है.


यह भी पढें


बिना ट्विटर अकाउंट के अब कंटेंट नहीं कर सकेंगे एक्सेस, कंपनी ने बंद की ये सर्विस