टेक्नोलॉजी बेशक सुविधाएं लाती है, लेकिन साथ में भारी नुकसान होने की वजह भी बनती है. ताजा मामला मुंबई  (Mumbai) से है. यहां एक महिला डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लिए हॉस्पिटल कॉल करती है और उधर उसके अकाउंट से 1.50 लाख रुपये उड़ गए. यह महिला एक ऑनलाइन घोटाले (Online scams) का शिकार हो गई. ऐसे में हर किसी को खासतौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है.


क्या है मामला


मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक प्राइवेट कंपनी में एक वर्किंग महिला को चेंबूर के एक हॉस्पिटल में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट की जरूरत थी. ऑनलाइन मिली जानकारी पर भरोसा करके उस महिला ने अस्पताल के लिए लिस्टेड नंबर पर कॉल किया. खबर के मुताबिक, उसे नहीं पता था कि यह नंबर किसी साइबर जालसाज ने गलत इरादे से पोस्ट किया है. खबर के मुताबिक, अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश करते समय, महिला को बड़ी रकम खोने का धोखा (Online scam Mumbai) दिया गया. ठग ने धोखे से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए. 


कैसे उड़ा लिए 1.5 लाख रुपये


कॉल के दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति ने उसे धोखा देने और अपने जाल में उसको फंसाने के लिए हेरफेर किया. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि वह महिला वह चेंबूर के एक अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स करना चाहती थी और उसने अस्पताल का नंबर ऑनलाइन सर्च किया. दरअसल, जो नंबर उसे ऑनलाइन मिला, वह एक साइबर ठग ने पोस्ट किया था. साइबर क्रिमिनल स्कैम (Mumbai Online scam) और धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए इंटरनेट की विशालता का फायदा उठाते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान


ऑनलाइन स्कैम (Online scams) से बचने के लिए क्रेडिबल सोर्स के जरिये सर्टिफिकेशन को सत्यापित करने की सलाह है. हमेशा किसी भी संस्थान या अस्पताल की ऑफिशियल वेबसाइट से कॉन्टैक्ट नंबर लें. डायरेक्ट गूगल पर जाकर सर्च करने से बचें. हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नंबर निकालें. साथ ही फोन या कोई भी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी शेयर करते समय जरा भी संदिग्ध लगे तो सावधान रहें.


यह भी पढ़ें