OnePlus 12R: वनप्लस ने इस साल के पहले महीने में नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया था, जिसके तहत कंपनी ने दो फोन को लॉन्च किया था. पहले फोन का नाम OnePlus 12 है और दूसरे फोन का नाम OnePlus 12R है. इन दोनों फोन की बिक्री भी शुरू हो चुकी है, लेकिन अब ख़बरें आ रही है कि OnePlus 12R के टॉप वेरिएंट को खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी रिफंड ऑफर कर रही है. इसका मतलब है कि जिन यूज़र्स ने OnePlus 12R के टॉप वेरिएंट यानी 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदा है, उन्हें कंपनी उस फोन का पैसा वापस कर रही है. आइए हम आपको इस पूरे मामले के बारे में बताते हैं.


वनप्लस ने किया गलत प्रचार


दरअसल, वनप्लस ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, और दूसरा वेरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन के लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस फोन का टॉप वेरिएंट यानी 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में UFS 4.0 स्टोरेज फीचर दिया गया है, जो कि OnePlus 12 में भी मौजूद है. इसके अलावा कंपनी ने बताया था कि इस फोन का बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज वाला फीचर ही दिया गया है.


OnePlus 12R के टॉप वेरिएंट के लिए किया गया कंपनी का दावा गलत साबित हुआ और इस फोन का 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट UFS 3.1 स्टोरेज फीचर के साथ ही आता है, जो कि कंपनी के पुराने मॉडल यानी OnePlus 11R समेत मिड-रेंज के कई फोन में देखने को मिलता है. कंपनी के इस गलत प्रचार के कारण उन्हें अब इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को पूरा पैसा वापस करना पड़ रहा है.


यूज़र्स को देना पड़ रहा है रिफंड


वनप्लस के प्रेसिडेंड और सीओओ किंडर लियू ने इस समस्या के खिलाफ एक्शन लेते हुए एक फोरम पोस्ट में लिखा कि, "आपके धैर्य के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी कस्टमर सर्विस को इस परिस्थिति से अवगत करा दिया गया है और वो पिछले कुछ हफ्तों में परेशान हुए ग्राहकों की मदद करेंगे."


उन्होंने आगे लिखा है कि, अगर आपने OnePlus 12R 256GB वेरिएंट खरीदा है और अपने फोन के फाइल सिस्टम टाइप की स्थिति पर चर्चा करना चाहते हैं, तो कृपया अपने सामान्य चैनल के माध्यम से ग्राहक सेवा से संपर्क करें. वे 16 मार्च 2024 तक आपको अगले स्टेप्स और रिफंड पाने में मदद करेंगे.


इससे पहले, वनप्लस के वरिष्ठ कार्यकारी ने गलत प्रचार के लिए खरीदारों से माफ़ी मांगी थी और इसे कंपनी की ओर से एक त्रुटि बताया गया था. इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों से धैर्य बनाए रखने और कंपनी को समर्थन करने की अपील की थी.


यह भी पढ़ें; iPhone यूज़र्स हो जाएं सावधान! हैकर्स ने ढूंढा फेस आईडी और बैंक अकाउंट डिटेल्स चुराने का नया तरीका