आज के स्मार्ट वर्ल्ड में फोन से लेकर वॉच तक हर चीज स्मार्ट हो चुकी है. अब आपके ब्लड शुगर और दिल की बीमारी का हाल भी स्मार्ट तरीके से पता चलेगा. जी हां आपको सुनने में शायद थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन अब आपको अपने ब्लड शुगर की जांच कराने के लिए खून का सैंपल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके कॉन्टेक्ट लेंस से आपके शुगर और दिल की बीमारियों का पता लग जाएगा. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस बनाया है जिसमें आंसुओं की रीडिंग से दिल की बीमारी और आपके ब्लड शुगर के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा. इस लेंस के सेंसर आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होकर सीधे डाटा ट्रांसफर कर देंगे. ये पूरा प्रोसेस वायरलेस तरीके से होगा.


आपको बता दें अमेरिका, ब्रिटेन और चीन के शोधकर्ताओं ने ये स्मार्ट कॉन्टैक्ट लेंस बनाया है. इसे पहनने के बाद आप अपनी बीमारियों के बारे में पता लगा सकते हैं. कॉन्टेक्ट लेंस आंसुओं की मदद से आपके शरीर के ब्लड शुगर लेवल की जांच करेगा और आपको अलर्ट भी करेगा. ये लेंस आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ ही आपकी हेल्थ की भी जानकारी देगा.


अब आपको बताते हैं कि ये कैसे काम करेगा. दरअसल ये लेंस आंसुओं में मौजूद ब्लड शुगर के लेवल को पहले चेक करेगा और फिर उस डाटा को वायरलेस तरीके से आपके कंप्यूटर में भेजेगा. फिर आप कंप्यूटर पर ये चेक कर सकते हैं कि आपको शुगर और दिल की बीमारियों का खतरा तो नहीं है.


रिसर्च में शामिल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का कहना है कि ये काफी पतला लेंस है. दो लेंस के बीच एक सेंसर और एक सर्किट लगाया गया है. जैसे ही आंसू सेंसर्स के कॉन्टेक्ट में आते हैं सेंसर सर्किट की हेल्प से कंप्यूटर में डाटा भेजता है. इसके लिए लेंस में माइक्रोचिप का इस्तेमाल किया गया है.


इन लेंस की खास बात ये है कि आप इसमें जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं. जैसे अगर आपको किसी चीज को जूम करके देखना है तो आपको एक बार पलक झपकानी होगी. वहीं लेंस में नाइट विजन की भी सुविधा दी गई है. यानी आप इस लेंस से रात में भी देख सकते हैं. अमेरिका के स्टार्टअप मोजो विजन का कहना है कि इस साल के आखिर तक इन स्मार्ट लेंस का प्रोटोटाइप लॉन्च कर दिया जाएगा.