Whatsapp New Feature: WhatsApp लगातार नए-नए अपडेट्स पेश करता रहता है ताकि यूज़र अनुभव बेहतर हो सके. किसी भी अपडेट के स्थायी रूप से आने से पहले कंपनी उसे बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध कराती है जिससे फीचर की टेस्टिंग की जा सके. इसी कड़ी में अब WhatsApp एक ऐसा फीचर ला रहा है जो मैसेज रिप्लाई को थ्रेड में संगठित कर देगा. इससे यूज़र्स को किसी खास मैसेज से जुड़े सभी जवाब एक ही जगह देखने को मिलेंगे और पूरी बातचीत को समझना आसान हो जाएगा.

कैसे काम करेगा यह फीचर?

WABetaInfo, जो WhatsApp के नए फीचर्स पर नज़र रखता है, ने इसके स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. इन तस्वीरों से पता चलता है कि अब हर रिप्लाई सीधे मूल मैसेज के नीचे थ्रेड के रूप में जुड़ जाएगा. यानी एक ही मैसेज से जुड़े सभी जवाब क्रमबद्ध तरीके से साथ दिखेंगे, जिससे बातचीत को फॉलो करना आसान होगा. यूज़र्स को मैसेज बबल में एक नया रिप्लाई इंडिकेटर दिखेगा. यह बताएगा कि उस मैसेज पर कितने रिप्लाई आए हैं. बस इस इंडिकेटर पर टैप करते ही पूरा थ्रेड खुल जाएगा और सभी रिप्लाई एक साथ दिखाई देंगे.

नए रिप्लाई कैसे जोड़ें?

इस फीचर में यूज़र चाहें तो थ्रेड के भीतर ही नया रिप्लाई जोड़ सकते हैं. जैसे ही कोई नया जवाब लिखा जाएगा, वह अपने आप उसी थ्रेड में जुड़ जाएगा. साथ ही, थ्रेड के भीतर मौजूद किसी अलग मैसेज को चुनकर उस पर भी रिप्लाई करना संभव होगा. माना जा रहा है कि इसे “Follow-up reply” नाम दिया जा सकता है हालांकि अभी यह टैग सभी टेस्टर्स को उपलब्ध नहीं है.

क्यों खास है यह फीचर?

अब तक लंबे चैट्स में किसी एक मैसेज से जुड़े जवाब खोजने के लिए पूरी बातचीत स्क्रॉल करनी पड़ती थी. लेकिन इस नए थ्रेड सिस्टम से बातचीत तार्किक और समयानुसार क्रम में रहेगी. इसका फायदा यह होगा कि अगर कोई यूज़र बातचीत में देर से जुड़ता है तो भी वह सीधे थ्रेड खोलकर पूरी चर्चा को जल्दी समझ सकेगा. अगर किसी मैसेज पर बहुत सारे जवाब मिले हों और वे बाकी मैसेजों में मिलकर खो गए हों तो यह थ्रेड फीचर पूरी बातचीत को अलग कर देगा. यानी अब लंबी चैट में रिप्लाई ढूंढना मुश्किल नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:

ये हैं भारत के टॉप 5 अमीर YouTubers! कुछ मिनट की वीडियो पर मिलते हैं इतने रुपए, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान