उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत तेज हो गई. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल से   विधायक और योगी सरकार में मंत्री अनिल कुमार ने समाजवादी पार्टी पर ज़ोरदार हमला किया और सपा पर दलितों को राजनीतिक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सपा उन्हें स्लीपर सेल की तरह तैयार करती है. 

Continues below advertisement

रविवार को मंत्री अनिल कुमार राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी पहुंचे थे. जहां उन्होंने सपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि “सपा दलित समाज को राजनीतिक रूप से मोहरा बनाती है और जानबूझकर उन्हें ऐसे मामलों में आगे करती है, जिससे विवाद या संवेदनशील घटनाएं पैदा हों.”

समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप

मंत्री ने कहा कि “जब संसद में आरक्षण प्रमोशन बिल पेश हुआ था, तब सपा ने एक दलित सांसद से वह बिल फाड़ने को कहा गया, किसी और से क्यों नहीं कहा गया? यह साफ़ दिखाता है कि उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा उन्होंने रामजीलाल सुमन प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि उस मामले में भी एक दलित नेता को आगे कर, सपा ने सियासी एजेंडा चलाया. 

Continues below advertisement

अनिल कुमार ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी जो है दलित समाज को मोहरा बनाती है उनको स्लीपर सेल के रूप में तैयार करती है और फिर उनका मोहरा बनाकर घटना को अंजाम दिलवाया जाता है फिर वह अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते फिरते हैं लोग उनके पीछे पड़े रहते हैं.

लोगों को उकसा रहा है विपक्ष- अनिल कुमार

उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं, लोगों को उकसा रहे हैं. पहलगाम की घटना अलग है उसका जवाब करारा जवाब देश की सरकार ने देश के लोगों ने देने का काम किया है और घर में घुसकर दिया है. लेकिन मैच अलग चीज है. उसे उस घटना से नहीं जोड़ना चाहिए. 

अनिल कुमार ने रालोद के सदस्यता अभियान पर कहा कि आज हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत जी के निर्देश पर ये कार्यक्रम आयोजित हुआ है. पार्टी का काफी समय से सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान चला रही है. पुरकाजी में हमारा टारगेट कम से कम 10000 सदस्य बनाने का है. 

UP Weather: यूपी में फिर पलटा मानसून, 18 जिलों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें- IMD का पूरा अपडेट