e-SIM in iPhone 15 : आईफोन (iPhone) के अगले मॉडल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. आईफोन-14 (iPhone 14) और आईफोन 15 (iPhone 15) के फीचर्स को लेकर अभी से कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इन्हीं में से एक है बिना सिम (SIM) स्लॉट वाला फोन. दरअसल कई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि ऐप्पल (Apple) आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) में इस फीचर को अपग्रेड कर सकता है. हालांकि इसके लिए लोगों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. आईफोन 15 सीरीज के 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है. फिलहाल हम आपको बता रहे हैं क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.


नए फोन में दो ई-सिम (e-SIM) का इस्तेमाल होगा


रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन एक्सआर (iPhone XR), आईफोन एक्सएस (iPhone XS) और आईफोन एक्सएस मैक्स (iPhone XS Max) में फिजिकल सिम के साथ ई-सिम (e-SIM) का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन अब चर्चा है कि ऐप्पल (Apple) फिजिकल सिम कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है. इसके लिए काफी समय से टेस्टिंग चल रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐप्पल (Apple) आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. यह फोन कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम टेक्नोलॉजी (Technology) पर आधारित रहेगा. यूजर्स को फोन में एक साथ दो ई-सिम यूज करने का विकल्प मिल सकता है.


क्या है ई-सिम और इसके फायदे


ई-सिम (e-SIM) को टेलिकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है. ई-सिम फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम (Virtual SIM) होता है. यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह काम करता है. अगर आप ई-सिम रखते हैं तो फोन में कोई कार्ड नहीं डालना होता है. इंडिया में रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ई-सिम की सुविधा दे रही हैं. ई-सिम का सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि ऑपरेटर बदलने पर आपको सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है. फोन के भीगने या गिरने पर सिम के डैमेज होने का भी खतरा नहीं रहता है.