लंदन बेस्ड टेक कंपनी नथिंग एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है. कंपनी इस फोन को बजट रेंज के अंदर लॉन्च कर सकती है. नया फोन Nothing Phone 2A के रूप में जाना जाएगा. इस बीच मोबाइल फोन का डिजाइन एक्स पर लीक हुआ है. कई टिपस्टर्स ने इस डिजाइन को शेयर किया है. नए फोन में आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा मिलेग और फोन के टॉप सेंटर में आपको 2 कैमरा मिलेंगे.

  


ऐसा हो सकता है नए फोन का डिजाइन और लुक 


Nothing Phone 2A में कंपनी राउंड एजस और मेटल फ्रेम दे सकती है. पीछे की तरफ कंपनी का ट्रांसपेरेंट ग्लास होगा और एक S शेप के स्ट्रक्चर फोन की रियर बड़ी में नजर आएगा. कैमरा का प्लेसमेंट राउंड मॉड्यूल में किया गया है और 3 LED लाइट्स इसमें देखने को मिलेंगी. ध्यान दें, फोन का ये लुक लीक्स आधारित है. इसमें बदलाव संभव है.



मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन 


Nothing Phone 2A में आपको 50+50MP के दो कैमरा मिल सकते हैं. पहला सेंसर सैमसंग S5KGN9 और दूसरा सैमसंग JN1 हो सकता है. फ्रंट में 16MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. मोबाइल फोन में 6.7 इंच की एफएचडी OLED डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 4950 एमएएच की बैटरी 33 या 45 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.5 के साथ लॉन्च होगा.


कब होगा लॉन्च?


लीक्स की माने तो कंपनी Nothing Phone 2A को फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च कर सकती है. ये इवेंट 27 फरवरी को आयोजित होगा. ध्यान दें, ये सभी जानकारी लीक्स आधारित है. स्मार्टफोन के स्पेक्स और डिजाइन में बदलाव संभव है.


इससे पहले जनवरी में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने है जिसमें वनप्लस 12 सीरीज, रेडमी नोट 12 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज, वीवो X100 सीरीज आदि. नए साल पर लॉन्च होने वाले अधिकतर प्रीमयम और फ्लैगशिप्स फोन्स में क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप मिलेगी.  


यह भी पढ़ें:


WhatsApp में अब आप एक दूसरे से बिना नंबर एक्सचेंज किए भी कर पाएंगे चैट, इन यूजर्स को मिला ये फीचर