Nothing Phone 2: आखिरकार कल शाम 8:30 बजे करोड़ो लोगों का इन्तजार खत्म होने वाला है और नथिंग अपना दूसरा ट्रांसपेरेंट फोन कल लॉन्च करेगी. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से शाम को डिनर करते हुए देख सकते हैं. फ़िलहाल फोन की प्री-बुकिंग चालू है और आप 2,000 रुपये देकर फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. स्मार्टफोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी कुछ खास ऑफर्स का लाभ देगी. नथिंग फ़ोन 2 के काफी स्पेक्स कंपनी ने पहले ही रिवील कर दिए हैं.

कीमत और स्पेक्स

Nothing Phone 2 में आपको 6.7 इंच की डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ,ड्यूल कैमरा सेटअप 50+50MP, फ्रंट में 32MP का कैमरा, 4600 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8th प्लस 1 जनरेशन का सपोर्ट मिलेगा. नए फोन को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये पहले से बेहतर होगा. दरअसल, नथिंग फ़ोन 1 में शुरुआत में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और कंपनी ने कई अपडेट एक के बाद एक जारी किए थे. हलाकि फोन 2 के साथ ऐसा नहीं है और इस बार ये एकदम सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला है.  

नथिंग फोन की कीमत 40 से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. इस रेंज में ऐसा प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी सपोर्ट निश्चित तौर पर इस फोन को सभी का पसंदीदा बनाएगा. एक और अच्छी खबर आपके लिए ये है कि अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं तो आप 14 जुलाई शाम 7 बजे के बाद फोन को ऑफलाइन लुलु मॉल से खरीद पाएंगे. कंपनी इस मॉल में ऑफलाइन फोन Nothing Drop के जरिए बेचेगी.  

अबतक लॉन्च हुए ये सब स्मार्टफोन 

जुलाई में एक के बाद एक कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं.अगर आप नया लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन स्मार्टफोन में से एक अपने लिए चुन सकते हैं.

Motorola Razr 40 सीरीज IQOO Neo 7 proOneplus Nord 3 और CE 3 Realme Narzo 60 सीरीज Samsung Galaxy M34 5G Oppo reno 10 सीरीज 

यह भी पढें: Oppo Reno 10 Series: लॉन्च हुए ओप्पो के 3 नए स्मार्टफोन, मिलेगा 100 वॉट का फास्ट चार्जर और 64MP का पोट्रेट कैमरा