Nokia ने मंगलवार को दो नए स्मार्टफोन्स Nokia 3.4 और Nokia 2.4 को लॉन्च कर दिया. HMD Global ने नोकिया के नए फोन्स लॉन्च करने के लिए इवेंट आयोजित किया था. कंपनी इस इवेंट के साथ 'unveil a new chapter for Nokia phones' टैगलाइन का इस्तेमाल किया है.


ये दोनों स्मार्टफोन अक्टूबर तक कस्टमर्स के लिए विदेशी बाजारों में उतार दिए जाएंगे. Nokia 3.4 की शुरुआती कीमत 159 EUR यानि 13,700 और Nokia 2.4 की कीमत 119 EUR 10,260 रुपये है. ये फोन भारतीय बाजार में कबतक आएंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.


Nokia 3.4 specifications


डिस्प्ले 6.39इंच HD+ रिजॉल्यूशन


कैमरा- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप- 13+5+2 MP


प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 460


रैम स्टोरेज- 3/32GB और 4GB/64GB


बैटरी- 4,000mAh विथ स्टैंडर्ड 10 वॉट चार्ज सपोर्ट


Nokia 2.4 specifications


डिस्प्ले- 6.5इंच


कैमरा- ड्यूल कैमरा सेटअप- 13+2 सेल्फी- 5 MP


प्रोसेसर- MediaTek Helio P22


रैम स्टोरेज- 2/32GB और 3GB/64GB


बैटरी- 4,000mAh


इनसे होगी टक्कर......


Samsung Galaxy M21


Samsung का Galaxy M21 एक इस सेगमेंट में एक अच्छा स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 12,699 से शुरू होती है. जोकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत है.फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया है. इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है. ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU और 3 प्रोटेक्शन का गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा.


OPPO A9 2020


OPPO के स्मार्टफोन में बेहतर क्वालिटी देखने को मिलती है. OPPO A9 2020 एक लाजवाब स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 15,913 रुपये से शुरू होती है.फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर उपलब्ध है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. 6.52 इंच की फुल डिस्प्ले स्क्रीन दिया है डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है. साथ ही डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है. फोन में मीडियाटेक Qualcomm SM6125 प्रोसेसर, 128 जीबी की स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलेगी इसके साथ ही 5000 mAh की बैटरी दी गई है.


2021 में स्मार्ट ग्लासेस पहनने के लिये रहें तैयार, फेसबुक रे बैन के साथ करेगी लॉन्च


शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ पोको X3, भारत में इन 8 स्मार्टफोन से होगा मुकाबला