स्मार्टफोन कंपनी पोको की ओर आज नए फोन पोको X3 की वर्चुअल लॉन्चिंग की गई. कंपनी की ओर से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लॉन्चिंग का इवेंट आयोजित किया गया था. पोको X2  को मिली सफलता के बाद अब कंपनी ने पोको X3 लॉन्च किया है. नए पोको X3 को रैम और स्टोरेज के तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. आपको शानदार दो कलर शेड कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे कवर में ये फोन मिलेगा.


पोको X3 के वैरिएंट और कीमत


कंपनी की ओर से तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं. जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम और  128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,499 रुपये है. तीसरा टॉप वैरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है कंपनी की ओर से इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. फोन को अभी आप 29 सिंतबर, दोपहर 12 बजे सेल में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं.


 पोको X3 के स्पेसिफिकेशन


फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले आपको मिलेगा. स्क्रीन की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम दी है. गेमिंग के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है. आप इस फोन में डुअल-नैनो सिम इस्तेमाल कर पाएंगे. फोन में 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


पोको X3 का कैमरा


पोको X3 में आपको क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 64-मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर f/1.73 लेंस, 13-मेगापिक्सल 119-डिग्री वाइड-एंगल f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस दिया है. सेल्फी के लिए इसमें 20-मेगापिक्सल सेंसर f/2.2 लेंस दिया है, जो पंच होल डिस्प्ले में फिक्स किया गया है. यानि सेल्फी के लिहाज से ये फोन काफी शानदार है.


 इन स्मार्टफोन से होगा मुकाबला


पोको X3 के जैसे स्पेसिफिकेशन वाले कई स्मार्टफोन इन दिनों मार्केट में है. ऐसे में कई कंपनियां अपने शानदार फोन से पोको X3 को कॉम्पटीशन दे सकती हैं. पोको X3 को मार्केट में वीवो Y50, ओप्पो K1, सैमसंग गैलेक्सी A21s, सैमसंग गैलेक्सी M40, टेक्नो कैमन 15 प्रो, रेडमी नोट 7 प्रो, रेडमी नोट 9 और नोकिया 5.3 एंड्रॉयड वन जैसे स्मार्टफोन से कॉम्पटीशन मिल सकता है. ये सभी फोन 16 से 17 हजार के बीच में आपको मिल जाएंगे. हालांकि पोको X2 को मिली सफलता के बाद कंपनी अब पोको X3 की सफलता की उम्मीद कर रही है.