PM Narendra Modi Attack On Congress And Opposition In Jabalpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) सहित समूचे विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने जबलपुर (Jabalpur) में एक पब्लिक रैली में कहा कि अब ये इस हद तक चले गए है कि बीजेपी (BJP) को गाली देते देते भारत को गाली दे रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक और उद्यान का सहित 12 हजार करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. उन्होंने रानी दुर्गावती स्मारक पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए.

Continues below advertisement

पीएम मोदी ने कहा "आज पूरी दुनिया भारत का गुणगान कर रही है. वहीं,वो राजनीतिक दल जिनका सब लुट गया है, उन्हें सिवाय कुर्सी के कुछ दिखता नहीं है. अब ये इस हद तक चले गए हैं कि बीजेपी को गाली देते देते भारत को गाली दे रहे हैं. ये लोग आए दिन डिजिटल इंडिया के लिए हमारा मजाक उड़ाते है. इन लोगों ने कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाए. पीएम मोदी ने 'कोरोना वार' मूवी का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी भारत की स्वदेशी विकसित कोरोना वैक्सीन पर भी उंगली उठा रहे थे, जबकि पूरी दुनिया ने इसका लोहा माना."

पीएम ने कसा कांग्रेस पर तंजविपक्षी कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपये भेजते हैं, तो 15 पैसा पहुंचता है. 85 पैसे कौन सा पंजा खींच लेता था? मोदी ने आकर सब साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा. हमने जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया. आज गरीबों का पैसा उनके हित में लग रहा.

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा "जो आज 20-22 साल की उम्र वाले हैं, उन्हें पता ही नहीं होगा कि मोदी के आने से पहले क्या हाल था. तब हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले हेडलाइन बना करते थे. गरीब पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था. हमने कांग्रेस सरकार की बनाई भ्रष्ट व्यवस्थाओं को बदलने का अभियान चलाया और 11 करोड़ फर्जी नामों को हमने सरकारी दफ्तरों से हटाया. यह संख्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से भी ज्यादा है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया ये आरोपपीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने आदिवासियों को कभी सम्मान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि देश को आजादी सिर्फ एक परिवार ने नहीं दिलाई थी, देश का विकास सिर्फ एक ही परिवार ने नहीं किया. जिस दल ने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. आदिवासियों के योगदान को पहचान नहीं दी? देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति देने का सौभाग्य भी बीजेपी को मिला. आजादी के बाद दशकों तक जो दल सरकार में बैठा रहा, उसने एक ही काम किया. एक ही परिवार की चरण वंदना की. देश की परवाह नहीं की.

महापुरुषों को भुला दिया गया- पीएमउन्होंने कहा कि दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई उनका नायक होता, नायिका होती, तो वो देश पूरी दुनिया में उछल कूद करता. आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना चाहिए था, लेकिन हमारे महापुरुषों को भुला दिया गया. हमारे तेजस्वी, तपस्वी, त्याग और तपस्या की मूर्ति वीरों और वीरांगनाओं को भुला दिया गया.अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता वंचितों को वरीयता है.

पीएम ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को उनका हक देने का काम भी बीजेपी ने किया है. बीजेपी सरकार गरीबों की सरकार है.अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग प्रपंच कर रहे हैं, लेकिन मेरी गारंटी है एमपी विकास में टॉप पर आएगा.

MP Elections 2023: एमपी चुनाव में शिवपुरी से चुनाव नहीं लड़ेंगी यशोधरा राजे सिंधिया! बोलीं- 'यह मेरा गुड बाय...'