Instagram Tips And Tricks: इंस्टाग्राम यूजर्स को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आपके फॉलोअर्स को दिखाता है (जिन्हें आप फॉलो बैक करते हैं) पिछली बार जब आप ऐप पर सक्रिय थे. इंस्टाग्राम का 'एक्टिविटी स्टेटस' फीचर मेटा-स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आपके ऑनलाइन स्टेटस का खुलासा करता है. इसी तरह की सुविधा अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे - व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर पर भी उपलब्ध है. स्टेटस ऑप्शन उन यूजर्स को दिखाता है जिन्हें आपने DMed किया है, पिछली बार जब आप एक्टिव थे और यदि आप वर्तमान में सक्रिय हैं. यदि कोई आपको फॉलो करता है, लेकिन आप उनको फॉलो नहीं करते हैं, तो वे शायद आपकी एक्टिवटी को नहीं देख पाएंगे. जब आप अपने डीएम्स पर जाते हैं तो आप अपने फॉलोअर्स का स्टेटस भी जान सकते हैं.


हालांकि यह फीचर आमतौर पर सभी Instagram अकाउंट पर डिफॉल्ट रूप से इनेबल होता है, लेकिन बेहतर है कि इसे चेक करें और सावधान रहें. इंस्टाग्राम ऑनलाइन इंडिकेटर को डिसेबल करके आप फॉलो किए जाने के डर के बिना पूरे प्लेटफॉर्म पर स्वतंत्र रूप से ब्राउज कर सकते हैं. यदि आपके पास एक से ज्यादा Instagram अकाउंट हैं, तो आपको प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग-अलग इस फंक्शन को डिसेबल करना होगा. यहां वे स्टेप दिए गए हैं जिनको फॉलो करके आप ऐप और वेब ब्राउजर से Instagram पर अपने ऑनलाइन इंडिकेटर को डिसेबल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Apple iphone: एक आईफोन में कैसे चला सकते है 2 व्हाट्सऐप अकाउंट, जानिए पूरा तरीका


App में करने का तरीका



  • अपने Android या iOS डिवाइस पर Instagram ऐप ओपन करें. अपनी स्क्रीन के नीचे राइट कॉर्नर पर मौजूद प्रोफाइल फोटो को टैप करके अपने प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं.

  • अब वहां आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें और मेन्यु सेक्शन से Settings पर जाएं.

  • Privacy पर जाएं और एक्टिविटी स्टेटस देखें. यहां, आपको शो एक्टिविटी स्टेटस ऑप्शन (जो डिफ़ॉल्ट रूप से इनेबल है) के लिए एक टॉगल स्विच मिलेगा. इसे बंद करने के लिए आप टॉगल स्विच का उपयोग कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Motorola New SmartPhone: मार्केट में जल्द दस्तक देगा Motorola का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन


कंप्यूटर पर करने का तरीका



  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में instagram.com ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.

  • अब अपने प्रोफाइल पिक्चर के आइकन पर क्लिक करें और सेंटिंग्स में जाएं.

  • यहां प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें. फंक्शन को डिसेबल करने के लिए, आपको एक्टिविटी स्टेटस दिखाएं ऑप्शन के पास में दिए बॉक्स को अनचेक करना होगा.


ये भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह