Netflix Phishing Scam Warning: OTT प्लेटफॉर्म्स की मांग तेजी बढ़ती जा रही है. लोग इन प्लेटफॉर्म्स को खूब पसंद रह कर रहे हैं और इनपर पैड मेंबरशिप्स भी ले रहे हैं. ऐसे में Netflix सबसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर हो रहे एक फिशिंग स्कैम(Phishing Scam) ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अब तक सिर्फ मनी ट्रांजैक्शन करने वाले ऐप्स के बारे में आपने ये सुना होगा, लेकिन नेटफ्लिक्स(Netflix) भी ऑनलाइन ठगी के मामलों में सेफ नहीं रह गया है. इस बीच एक नया नेटफ्लिक्स फिशिंग घोटाला (Netflix Phishing Scam) सामने आया है, जो यूजर्स की डेबिट या  क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने की कोशिश करता है.


इस घोटाले में एक महीने में कम से कम पांच पीड़ित पाए गए और उनको लगभग 12,500 डॉलर (सात लाख से अधिक रुपये) का नुकसान हुआ है. सिंगापुर पुलिस ने लोगों को नेटफ्लिक्स से जुड़े स्पूफ ईमेल से फिशिंग घोटाले की चेतावनी दी है. बड़ी बात यह है कि यह मेल सिक्योरिटी को हटाने में सक्षम है. जिसकी वजह से इस तरह के घोटाले हो जाते है.


Netflix को लेकर पुलिस ने यह कहा


पुलिस ने कहा कि घोटाले करने वाले यूजर्स को उनकी मेंबरशिप को रिन्यू करने के लिए URL लिंक भेजते हैं और उस लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. एक बार जब यूजर लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे फिशिंग वेबसाइटों पर रिडायरेक्ट हो जाते हैं और उन्हें अपनी मेंबरशिप को रिन्यू करने के लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी और वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करने के लिए कहा जाता है. जैसे ही जानकारी  दर्ज की जाती है, स्कैमर्स उसे चुरा लेते हैं और पीड़ितों के कार्ड से लेनदेन करते हैं. ऐसे में नेटफ्लिक्स से होने का दावा करने वाले किसी भी स्पूफ ईमेल पर क्लिक न करें. 


Netflix Phishing Scam से ऐसे बचें



  • संदिग्ध ईमेल और टेक्स्ट मैसेज में दिए गए URL लिंक पर कभी भी क्लिक न करें

  • हमेशा ऑथराइज्ड वेबसाइट से जानकारी की ऑथेंटिसिटी को चेक कर लें.


  • वेरिफाई करने से पहले कभी भी अपनी पर्सनल या इंटरनेट बैंकिंग डिटेल और ओटीपी को किसी को या किसी लिंक पर न भरें.

  • किसी भी धोखाधड़ी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के मामले में अपने बैंक से संपर्क करें और अपना कार्ड तुरंत ब्लॉक करवाएं.


यह भी पढ़ें-


Whatsapp: ऐप में आएगा शानदार नया फीचर! अपना 'अवतार' बनाकर दोस्‍तों को भेज सकेंगे स्टिकर


Online Fraud: इंटरनेट पर एक गलती कर सकती है आपका बैंक अकाउंट खाली! जानें किन बातों का रखना है ख्याल