Motorola AI Smartphone: भारत समेत पूरी दुनिया में पिछले कुछ महीनों से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की काफी चर्चाएं हो रही है. इस टेक्नोलॉजी का चलन भी काफी तेजी से बढ़ा है. कई कंपनियों ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके चैटबॉट सर्विस शुरू की और अब स्मार्टफोन कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को शामिल करने लगी हैं.


एआई स्मार्टफोन के मार्केट में मोटोरोला की एंट्री


सैमसंग और गूगल के बाद मोटोरोला कंपनी भी अपने एक फोन को एआई फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन का नाम Motorola X50 Ultra होगा. दरअसल, मोटोरोला चीन में अपनी नई फोन सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Motorola X50 है. आपको बता दें कि मोटोरोला ने एक्स सीरीज के स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge सीरीज के नाम से लॉन्च किया है. 


अब लेनेवो ब्रांड के अंदर आने वाली इस स्मार्टफोन कंपनी ने एक नया टीज़र लॉन्च किया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी बहुत जल्द Motorola X50 Ultra को लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा मोटोरोला के टीज़र में लेनेवो द्वारा स्पॉन्सर्ड किया गया F1 Car भी दिखाया गया है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि उनका यह फोन F1 कार जितना तेज परफॉर्म करेगा. ध्यान देने वाली बात है कि यह टीज़र बहरीन में फॉर्मूला 1 2024 सीज़न की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले रिलीज़ किया गया है.


सैमसंग और गूगल को मिलेगी टक्कर


मोटोरोला ने अपने इस टीज़र के जरिए जानकारी दी है कि उनका आने वाला यह फोन एआई फीचर्स के साथ डेब्यू करेगा और यह उनका पहला एआई स्मार्टफोन होगा. इसका मतलब है कि अब एआई स्मार्टफोन की मार्केट में सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए मोटोरोला ने भी अपने कदम आगे बढ़ा लिए हैं.




कंपनी ने अपने इस फोन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस फोन के पिछले हिस्से में वीगन लेदर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस फोन के साइड में पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिया जाएगा. कंपनी इस फोन को ब्लैक और ग्रे कलर में लॉन्च कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 125W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W के वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.


यह भी पढ़ें;


Realme के इस फोन में मिलेगा एयर जेश्चर फीचर, जानें इसका फायदा और इस्तेमाल करने का तरीका