स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने काफी शानदार कमबैक किया है. साल 2020 में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जिसमें 5G स्मार्टफोन भी शामिल हैं. अब कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola Edge S को चीन में लॉन्च किया है. ये दुनिया का पहला फोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी और कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट में उतारा है. आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में.


Motorola Edge S के स्पेसिफिकेशन्स- इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच, फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है, जिसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है. इसके अलावा इसे खास बनाता है क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर. फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Motorola Edge S का कैमरा- अगर आप फोटोग्राफी का पैशन रखते हैं तो ये फोन काफी शानदार है. इस फोन में रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2MP डेप्थ सेंसर और एक ToF स्टीरियोस्कोपिक डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन का वीडियो कैमरा भी दमदार है इसमें मैक्रो वीडियो, वीडियो स्पॉट कलर मोड और ऑडियो जूम जैसे खास फीचर्स हैं. फोन के फ्रंट में 6MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिससे आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. ये 5G स्मार्टफोन है जिसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलेगा.


Motorola Edge S की कीमत और वेरिएंट- इस फोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 22,548 रुपये है, वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 27,000 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 35,559 रुपये हो सकती है.


Motorola Edge S को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई फोन लॉन्च होने वाले हैं. इसमें चाइनीज कंपनी Xiaomi का Redmi 10X स्मार्टफोन भी शामिल है. Redmi 10X 5G स्मार्टफोन्स में आपको क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इस फोन में 4520mAh की बैटरी मिलेगी जो 22.5W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. Redmi 10X में बैक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 16 MP का कैमरा दिया गया है. भारत में इस फोन की कीमत करीब 22 हजार रुपये होने की उम्मीद है.