फरवरी में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. चाइनीज मोबाइल कंपनी Xiaomi भी 8 फरवरी को अपने नए स्मार्टफोन Mi 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग करेगी. कंपनी ने अपने ट्विटर पेज पर इसकी जानकारी साझा की है. इससे पहले Mi 11 को चीन में लॉन्च किया गया था. इस फोन को Mi 10 के अपग्रेड के तौर पर कंपनी ने उतारा था. खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन को फ्लैगशिप क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. माना जा रहा है कि इस इवेंट में Xiaomi Mi 11 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. वहीं Mi 11 के ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स चाइनीज की तरह होने का ही अंदाजा लगाया जा रहा है. कंपनी ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद Mi 11 को भारत में भी लॉन्च करेगी. आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में.


Xiaomi Mi 11 के स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा- Xiaomi का ये शानदार स्मार्टफोन डुअल-सिम के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. फोन में 6.81-इंच 2K WQHD (1,440x3,200 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिजाइन दिया गया है. फोन को खास बनाता है कि इसका प्रोसेसर. Mi 11 में 12GB LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 का प्रोसेसर दिया गया है. फोन में शानदार पिक्चर के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है. इस फोन से आप 8K की वीडियो शूट कर सकते हैं. फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 20MP का कैमरा  सेल्फी दिया गया है.


Mi 11की बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स- कनेक्टिविटी के लिए Mi 11 NFC और Wi-Fi 6E सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा दो ब्लूटूथ हेडसेट्स से भी एक साथ ये फोन कनेक्ट हो सकता है. फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है. स्टीरियो स्पीकर्स, बिल्ट-इन हार्ट रेट सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. बात करें बैटरी की तो 4,600mAh की बैटरी दी गई है और ये Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.


Mi 11की कीमत- माना जा रहा है कि Mi 11 की कीमत चीन की ही तरह ही हो सकती है. चीन में 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 यानि करीब 45,300 रुपये, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 यानि 48,700 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 मतलब 53,200 रुपये है


मार्केट में इस फोन का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा से होगा. Galaxy S21 Ultra सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है इस फोन में 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. जो HDR10+ सपोर्ट और एडॉप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. सैमसंग के इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन के बैक में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सल सेंसर, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का एक और सेंसर मौजूद है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज से भी ये काफी दमदार फोन है. 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.