Xiaomi 12 Series: नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर कर रहे हैं तो इस महीने Xiaomi के स्मार्टफोन्स की नई सीरिज लॉन्च हो सकती है. यह सीरीज है Xiaomi 12. इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन Xiaomi 12, Xiaomi 12X, और Xiaomi 12 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं. अब देखना यह होगा कि सीरीज के किन स्मार्टफोन्स में यह प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा. Xiaomi 12 सीरीज के फोन में नए प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ आने वाले दुनिया के पहले फोन होंगे.


ये होंगे फोन्स के फीचर्स


इन फोन्स से 28 दिसंबर को होने वाले इवेंट में पर्दा उठ सकता है. इन फोन्स में कंपनी का MIUI 13 भी मिल सकता है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 12 सीरीज में 6.67 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलिड डिस्प्ले मिल सकती है. इस सीरीज के फोन्स में 3 रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और एक 8MP का और एक 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. फोन का कैमरा इन डिस्प्ले हो सकता है.


फोन्स को पावर देने के लिए इनमें 4,520mAH की बैटरी मिल सकती है. वहीं इनके साथ 120 वॉट का फास्ट चार्ज भी आ सकता है. कीमत की बात करें तो Xiaomi का फ्लैगशिप फोन Mi 11 Ultra 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. तो इस सीरीज के फोन्स की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है. इस सीरीज के फोन्स की कीमत करीब 75000 रुपये हो सकती है.


Xiaomi की 12 सीरीज का मुकाबला OnePlus 9 5G, OnePlus 9 Pro 5G, Samsung Galaxy S21 5G, Google Pixel 6 5G, Apple iPhone 13 Mini, Apple iPhone 13 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा. इन फोन्स के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें: Facebook Protect: भारत समेत दूसरे देशों में मिलेगा फेसबुक प्रोटेक्ट, इन अकाउंट्स को मिलेगी अलग से प्रोटेक्शन



Best Camera Phone: 15 हजार रुपये तक की रेंज में ये हैं 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले शानदार स्मार्टफोन