Apple iPhone 17 Air: Apple जल्द ही अपने iPhone 17 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स पेश करने वाला है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air (या iPhone 17 Slim) को लेकर हो रही है. उम्मीद है कि यह नया मॉडल सितंबर में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि iPhone 17 Air मौजूदा iPhone 16 Plus की जगह लेगा और यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा.

Samsung Galaxy S25 Edge से भी होगा पतला

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 5.5mm हो सकती है जो इसे Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला बना देगी जिसकी मोटाई लगभग 5.8mm बताई जा रही है. यह जानकारी एक टिप्स्टर ने नावर (Naver) पर साझा की है जिसमें ताइवानी सप्लाई चेन से मिली जानकारियों का हवाला दिया गया है. फोन का वजन करीब 145 ग्राम हो सकता है जिससे यह न सिर्फ पतला, बल्कि काफी हल्का भी होगा.

बैटरी को लेकर भी लीक हुईं डिटेल्स

बैटरी को लेकर भी कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं. iPhone 17 Air में 2800mAh की बैटरी हो सकती है जो मौजूदा iPhone मॉडल्स के मुकाबले छोटी है. उदाहरण के लिए, iPhone 16 में 3,561mAh और iPhone 16 Pro Max में 4,685mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है. हालांकि, Apple इस बार हाई-डेंसिटी बैटरी सेल्स का इस्तेमाल कर सकता है जिससे बैटरी की क्षमता 15-20% तक बढ़ सकती है.

बैटरी का छोटा साइज इसके पतले डिज़ाइन का नतीजा हो सकता है और Apple इसे बैलेंस करने के लिए सिलिकॉन-ऐनोड बैटरी तकनीक का सहारा ले सकता है. इसके अलावा कंपनी एक एक्सटर्नल केस जैसा एक्सेसरी भी ला सकती है जो बैटरी बैकअप को और बेहतर बनाएगा.

क्या होंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 Air में 6.6-इंच की OLED स्क्रीन मिल सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है, जबकि रियर साइड पर 48 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिल सकता है. डिवाइस में Apple का A18 या A19 चिपसेट होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें:

Jyoti Malhotra या Seema Haider! यूट्यूब से कौन कमाता है ज्यादा पैसे, सच जानकर रह जाएंगे हैरान