नई दिल्लीः पिछले साल तक भारत में लोगों को 4G स्मार्टफोन्स का क्रेज था. इसके बाद 2020 में 5G स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हो गए. उम्मीद है कि अगले साल अधिकतर कंपनियां बाजार में 5G फोन्स के जरिए पकड़ बनाने की तैयारी कर रही हैं. साल 2021 में आपको सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच 5G फोन लॉन्च करने की कम्पटीशन देखने को मिल सकता है. आज आपको बताएंगे कि भारत में फिलहाल कौन सी कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. साथ ही इनकी क्या कीमतें हैं.


Samsung Galaxy Note20 Ultra


सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 6.90 इंच की डिस्प्ले है. फोन Samsung Exynos 990 प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 108MP + 13MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप है, जिसकी क्वालिटी किसी कैमरे जैसी लगती है. इसका फ्रंट कैमरा 40MP का है. इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 1,04,999 रुपए है.


Xiaomi Mi 10


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का यह फोन 5G है. इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें 108+13+2+2MP के चार कैमरों का रियर सेटअप है और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है. 4780 mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत 44,999 रुपए है.


OnePlus 8 Pro


वनप्लस का यह 5G फोन 6.78 इंच की fluid डिस्प्ले से लैस है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है. इसमें 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज है. इस में 48+48+8+5MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है. 4510 mAh की बैटरी वाले इस फोन की कीमत 59,999 रुपये है.


Apple iPhone 12


एप्पल का आईफोन 12 भी 5G को सपोर्ट करता है. इस आईफोन में 12-12MP के दो बैक कैमरे हैं और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच की है. फोन में 64GB का स्टोरेज है. इसमें 2775 mAh की बैटरी है. देश में इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है.