Tecno Phantom V Flip 5G Price: कुछ महीने पहले टेक्नो ने बाजार में Tecno Phantom V Fold स्मार्टफोन लॉन्च किया था. ये फिलहाल सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन है. अमेजन से इसे आप 88,888 रुपये में खरीद सकते हैं. अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द एक फ्लिप फोन लॉन्च करने वाली है. इस बात की जानकारी अमेजन पर लिस्ट हुए कंपनी के नए पोस्टर से सामने आई है. टेक्नो अक्टूबर में Tecno Phantom V Flip 5G को लॉन्च कर सकती है. हमेशा की तरह, लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की डिटेल्स भी इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. जानिए फोन में आपको क्या स्पेक्स मिल सकते हैं.  


Phantom V Flip 5G में मिल सकते हैं ये स्पेक्स 


इस स्मार्टफोन को कंपनी 22 सितंबर को सिंगापुर में लॉन्च करने वाली है. इसके बाद ये भारत में लॉन्च होगा. Tecno Phantom V Flip 5G में आपको 6.9 इंच की FHD+ रेजोल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है. कवर डिस्प्ले 1.32 इंच की हो सकती है. आउटर डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट होगा जिससे आपको टाइम, डेट और नोटिफिकेशन दिख सके. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 32MP का कैमरा दे सकती है.


मोबाइल फोन में Dimensity 1300 चिपसेट कंपनी दे सकती है. ध्यान दें, ये सभी जानकारी लीक्स आधारित है. इनमें बदलाव संभव है. यदि कंपनी Dimensity 1300 चिपसेट के साथ फोन को लॉन्च करती है तो जरूर ये एक मिड रेंज सेगमेंट का फोन होगा. इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 13 और 4000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है.  


सैमसंग ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है फ्लिप फोन 


कोरियन कम्पनी सैमसंग ने कुछ समय पहले ही बाजार में गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें 6.7 इंच की मेन डिस्प्ले और 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है. मोबाइल फोन के 8/256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है. फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 3700 एमएएच की बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है.


यह भी पढ़ें:


iPhone 15 को टक्कर देने आ रहा Pixel 8, खासियत जानकर ड्रॉप कर देंगे आईफोन 15 खरीदना