Samsung Galaxy UNPACKED Event 2022 : अगर आप सैमसंग (Samsung) ब्रैंड के दीवाने हैं और इससे जुड़े प्रोडक्ट (Samsung Product)  की लॉन्चिंग को लेकर नजर बनाए रखते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, सैमसंग (Samsung) ने हर साल होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Samsung UnPacked Event) को लेकर बड़ी घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि इस साल यह इवेंट अगले महीने होगा. यही नहीं, कंपनी ने इस इवेंट के दौरान लॉन्च होने वाले अपने कई बड़े प्रोडक्ट के बारे में भी बताया है. इन प्रोडक्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. चलिए आपको बताते हैं इस इवेंट से जुड़ी हर जानकारी.


इवेंट में इनकी हो सकती है लॉन्चिंग


इस इवेंट को लेकर सैमसंग (Samsung) ने कई अहम जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि इस इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज (Samsung Galaxy S22 Series) की लॉन्चिंग हो सकती है. कंपनी के इस 2022 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स (Flagship Smartphones) के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को बाजार में उतारा जा सकता है. इन तीनों प्रोडक्ट को इस इवेंट में टीज किया गया है. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 और Exynos 2200 चिप हो सकता है. गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में रात के समय शानदार फोटोग्राफी और फास्ट परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Apple Watch Hidden Feature : Apple स्मार्ट वॉच में छिपा है एक ऐसा फीचर, जिसे नहीं जानते होंगे आप, इस तरह कर सकते हैं यूज


Samsung Galaxy S22 Series के खास फीचर्स


इन तीनों फोन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा (Galaxy S 22 Ultra) को इनबिल्ट एस पेन की सुविधा के साथ उतारा जा सकता है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी S 22 और S 22+ घुमावदार डिजाइन के साथ आ सकता है. S22 Ultra में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ क्वाड रियर कैमरा सिस्टम होने की बात कही जा रही है. इसका फ्रंट कैमरा 40 मेगापिक्सल तक का हो सकता है. इस फोन में 6.8-इंच 2X डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होने का अनुमान है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस नए मॉडल में कंपनी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है. वहीं वायरलेस चार्जिंग में 15W का सपोर्ट मिलेगा.


ये भी पढ़ें : Micromax In Note 2: माइक्रोमैक्स ला रही सैमसंग गैलेक्सी S21 जैसे लुक वाला स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग समेत मिलेंगे ये फीचर