Samsung Galaxy Z Flip 3 Offer : अगर आप सैमसंग का Galaxy Z Flip 3 फोन लेना चाह रहे थे, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से अब तक रुके हुए थे तो यह आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, सैमसंग का यह प्रीमियम फोन अपने रियल प्राइस से बहुत कम दाम पर मिल रहा है. फोन के दाम को ऑफर के तहत काफी कम कर दिया गया है. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा ऑफर और आप कैसे इसे सस्ते में खरीद सकते हैं.


ये है खास ऑफर


आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर करीब 84,999 रुपये है. इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 7 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा. यानी 84,999 रुपये वाले फोन की कीमत 77,999 रुपये रह जाएगी. अब इसके बाद आपको एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. आप कोई पुराना फोन देकर 13,900 रुपये तक डिस्काउंट पा सकते हैं. इस तरह इस फोन की कीमत 64099 रुपये रह जाती है. हालांकि ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू के लिए आपका फोन भी अच्छा और महंगा होना चाहिए. अगर आप iPhone 12 देकर इस फोन को लेंगे तो आपको करीब 13900 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. हालांकि दूसरी जगह आईफोन 12 की वैल्यू इससे ज्यादा हो सकती है.


ये भी पढ़ें : Gmail Safety Tips: इन आसान तरीकों से जानें आपका जीमेल हैक हुआ है या नहीं


इस फोन में क्या है खास


अगर इसकी खासियत की बात करें तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की डाइनैमिक AMOLED मेन डिस्प्ले मिलती है. इसके अलावा इसमें 1.9 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले भी है. कंपनी ने दोनों डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टर की प्रोटेक्शन दी है.


ये भी पढ़ें : One Chip Challenge: सोशल मीडिया पर वायरल 'वन चिप चैलेंज' से कई बच्चे अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है ये


फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर 


सैमसंग के इस खास फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉयड-11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी चलेगा. कंपनी का दावा है कि डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आने वाले इस फोन में IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट फीचर दिया गया है. फोन में एक नैनो सिम तो दूसरी ई-सिम की सुविधा दी गई है. फोन में 15W की फास्ट चार्जिंग के अलावा 10W का वायरलेस चार्जिंग फीचर भी शामिल है.