Samsung Galaxy A22 5G: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अब इस हैंडसेट के 5जी वेरिएंट को ग्राहकों के लिए मार्केट में लॉन्च किया है. इस लेटेस्ट फोन की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है. इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह वाटरड्रॉप-नॉच उर्फ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. फोन के साइड में लगे बैजल्स पतले हैं लेकिन फोन का निचला हिस्सा थोड़ा मोटा है.


फोन का वजन करीब 200 ग्राम है. बैक पैनल पर लेफ्ट साइड में कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है जो कि थोड़ा उभरा हुआ नजर आ रहा है.  फोन के दाहिने हिस्से में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है. फोन का स्क्रीन काफी बड़ा है. फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन दिया गया है. इसके जरिए आपको गेमिंग और वीडियो का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सकता है. इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है.


फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट कर दिया गया है. फोन के बायीं ओर सिम-कार्ड ट्रे दी गई है. इसमें खास बात यह है कि आप एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


फोन के निचले हिस्से में 3.5 हेडफोन जैक दिया गया है इसके अलावा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक्रोफोन दिया गया है. स्पीकर ग्रिल से आवाज काफी क्लियर आती है.


इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है जिसे कंपनी की ओर से इनफिनिटी-वी डिस्प्ले नाम रखा गया है. इस फोन में भी पावर सेविंग मोड ऑन रखने का भी ऑप्शन दिया गया है.