Redmi 11 Prime 5G Launch Date:  भारत में जल्द 5G सर्विसेज शुरू कर दी जाएंगी. ऐसे में कई लोग एक नया 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं. अगर आप भी एक 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि रेडमी (Redmi) जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन, Redmi 11 Prime 5G लॉन्च करने जा रहा है. यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के डिजाइन (Redmi 11 Prime 5G Design), इसके फीचर्स (Redmi 11 Prime 5G Features) और इसकी कीमत (Redmi 11 Prime 5G Price) के बारे में बताने जा रहे हैं.


Redmi 11 Prime 5G Launch Date 


Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन को 6 सितम्बर 2022 को लॉन्च किया जा रहा है. इस बात का खुलासा खुद रेडमी की तरफ से हुआ है. काफी समय से टिप्स्टर योगेश ब्रार (Yogesh Brar) कहा था कि आने वाले दो हफ्तों में (17 सितंबर, 2022 से पहले) रेडमी का नया 5G स्मार्टफोन, Redmi 11 Prime 5G लॉन्च हो सकता है. इस फोन को चीन में इस साल की शुरुआत में Redmi 11E के नाम से पेश किया जा चुका है. 


Redmi 11 Prime 5G Specifications 


रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi 11 Prime 5G 6.58-इंच के फुल एचडी+ 1080 x 2048 पिक्सल के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इस फोन में Dimensity 700 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 6GB तक RAM और 128GB का स्टोरेज मिल सकता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W के रैपिड चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. इस 5G स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश मिल सकती है. ये फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम कर सकता है और इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. 


Redmi 11 Prime 5G Price in India 


लॉन्च डेट के साथ ही कीमत को लेकर भी रेडमी (Redmi) ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेटेस्ट लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेडमी का यह नया 5G स्मार्टफोन, Redmi 11 Prime 5G लगभग $200 (करीब 16 हजार रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है. इस फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट्स में मार्केट में पेश किया जा सकता है.


Jio और Airtel के बाद अब वोडाफोन-आइडिया ने अपनी 5जी सेवा का किया खुलासा, जानें डिटेल्स


Smartphone Tips: अगर फोन में हो रही यह हलचल, तो तुरंत हो जाएं सावधान, फोन हो सकता है हैक