सैमसंग ने आज ऑस्कर अवार्ड 2020 के दौरान अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फ्लिप की झलक दिखाई. सैमसंग इस स्मार्टफोन को 11 फरवरी को यानी कल सैनफ्रांसिस्को में लॉन्च करेगी. खास बात यह रही कि ऑस्कर्स के दौरान चले विज्ञापन में इस फोन का कोई नाम नहीं बताया गया.

इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह छोटे से बॉक्स के आकार का है जो खुलने के बाद नॉर्मल स्मार्टफोन में बदल जाता है. फोन में बाहर की तरफ 1 इंच स्क्रीन दी गई है, जिस पर इनकमिंग कॉल की जानकारी मिलती है. इस छोटी सी विज्ञापन क्लिप में कई बार गूगल डुओ की विडियो कॉलिंग को कई बार दिखाया गया.

यह फोन पोर्टेबल होने के चलते आसानी से जेब में आ जाता है. सैमसंग की यह डिजाइन पुराने फ्लिप फोन की याद दिलाता है, उस वक्त उनकी लोकप्रियता चरम पर थी. इस डिजाइन में मोटो रेजर स्मार्टफोन बेहद पॉपुलर हुआ था. मोटोरोला ने भी हाल ही में अपने मोटो रेजर स्मार्टफोन का एंड्रॉयड वर्जन पेश किया था.

जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का पोर्टेबल डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा के साथ दो बैटरी भी मिलेंगी. इस फोन का प्रोसेसर 855 क्वॉलकॉम स्नैपडैगन को सपोर्ट करता है. गौरतलब है कि सैमसंग गैलेकग्सी एस 20 स्मार्टफोन की सीरीज को भी लॉन्च करने वाली है.

ये भी पढ़ें: 

3000 रुपये सस्ता मिल रहा है सैमसंग का ये दमदार स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में