OnePlus 11 5G Smartphone: वनप्लस 11 5जी (OnePlus 11 5G) स्मार्टफोन की अब तक कई रिपोर्ट्स लीक हो गई हैं. इनसे इन अपकमिंग डिवाइस की लॉन्चिंग व कीमत से जुड़ी कई जानकारियां हासिल हुई हैं. टेक टिप्सटर Digital Chat Station ने भी OnePlus 11 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है. दूसरी तरफ, Gizmochina ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टिप्सटर DCS ने OnePlus 11 5G के कैमरा और डिस्प्ले की जानकारी दी है. टिप्सटर के मुताबिक, स्मार्टफोन 2K रेज़लूशन वाले कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है. स्क्रीन के अप्पर-लेफ्ट साइड में पंच-होल कटआउट मिल सकता है.
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का मिल सकता है. इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है. इसके साथ ही, टिप्सटर ने अन्य फीचर्स के खुलासा नहीं किया है.
OnePlus 11 5G Specificationsपिछली लीक्स में यह कहा गया था कि वनप्लस 11 स्मार्टफोन की स्क्रीन का साइज 6.7 इंच हो सकता है. इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जा सकती. इसके अलावा डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. यह मोबाइल Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.
OnePlus 11 5G Launch Date and Priceवनप्लस ने अभी तक वनप्लस 11 की लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है. इसकी कीमत प्रीमियम रेंज (Premium Range) में हो सकती है. दूसरी तरफ, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
इस डिवाइस पर भी हो रहा है कामवनप्लस 11 5जी के अलावा OnePlus 11R स्मार्टफोन पर भी काम किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है.
OnePlus 10R की कीमत और फीचरवनप्लस का वनप्लस 10आर स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 36,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इस फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा हैंडसेट में MTK D8100 Max प्रोसेसर और 80W SuperVOOC चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, यह हैंडसेट वीडियो नाइटस्केप, एचडीआर और हाइपरलेप्स जैसे लेटेस्ट मोड्स के साथ आता है.
यह भी पढ़ें -अमेजन सेल के Finale Days में खरीदें ये बेस्ट गेमिंग फोन, कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरू