Instagram New Feature : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इसके तहत कंपनी जल्द ही इंस्टाग्राम पर फीड के साथ म्यूजिक अपलोड करने की सुविधा दे सकती है. इस फीचर की टेस्टिंग जोरों से चल रही है. जल्द ही इसे लॉन्च भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं यह फीचर किन-किन देशों में लॉन्च हो सकता है और इसे कैसे यूज कर सकते हैं.


शुरू में इन देशों में किया जा सकता है लॉन्च


अभी इंस्टाग्राम यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर स्टोरीज या रील्स के साथ ही म्यूजिक को जोड़ते हुए अपलोड कर सकते हैं. पर नया फीचर आने के बाद किसी भी म्यूजिक को सीधे किसी भी फीड (फोटो) के साथ पोस्ट किया जा सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार, भारत उन देशों में शामिल है जहां इस फीचर को पहले जारी किया जा सकता है. भारत के अलावा ब्राजील और तुर्की में इसे पहले लॉन्च करने की चर्चा है.






 


इस तरह काम करेगा ये फीचर



  • आप इंस्टाग्राम पर कोई पिक्चर या फोटो पोस्ट करने के लिए फोटो या वीडियो अपलोड करेंगे.

  • इसके बाद आपको वहां Add Music ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको सर्च का सेक्शन दिखेगा, इसमें आप वो गाना सर्च कर सकते हैं जिसे अपलोड करना चाहते हैं.

  • गाना चुनने के बाद उसे सिलेक्ट करके Add पर क्लिक करना होगा.

  • म्यूजिक अपलोड करते वक्त आपको उसका टाइम लिमिट सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. आप एडिट करते हुए क्लिक के ड्यूरेशन को सेट कर सकते हैं.

  • जब आप एडिटिंग कर लेंगे तो आपको Done ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके फीड के साथ आपका म्यूजिक भी अपलोड हो जाएगा.


वीडियो सेल्फी भी मांग रहा इंस्टाग्राम


वहीं खबर है कि इंस्टाग्राम नए यूजर्स से वीडियो सेल्फी भी मांग रहा है. इस संबंध में सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा (Matt Navara) ने ट्विटर पर बताया है कि कई इंस्टाग्राम यूजर्स से इंस्टाग्राम अलग-अलग एंगल से अपना चेहरा रिकॉर्ड करते हुए वीडियो सेल्फी सब्मिट करने को कह रहा है. ऐसा ये वेरिफाई करने के लिए किया जा रहा है कि आप रीयल यूजर्स हैं. हालांकि ऐसा नए यूजर्स के साथ ही हो रहा है. इंस्टाग्राम पर जिनके एक से ज्यादा अकाउंट्स हैं उन्हें इस तरह से वीडियो सेल्फी सब्मिट करना होगा.


ये भी पढ़ें


Best Recharge Plan: अब अचानक मोबाइल डेटा खत्म होने पर रीचार्ज के लिए नो टेंशन, Jio दे रहा डेटा लोन


iPhone 14 Features: आईफोन 14 सीरीज में हो सकता है USB-C पोर्ट, कई रिपोर्ट्स से तेज हुईं अटकलें