नई दिल्लीः भारत में जल्द ही Nokia का बजट स्मार्टफोन Nokia 3.4 लॉन्च किया जाएगा. HMD Global कंपनी की योजना है कि इस स्मार्टफोन को दिसंबर के मध्य तक देश के बाजार में उतार दिया जाए. इस स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपए होने का अनुमान है. इस फोन को 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. इसी साल सितंबर के महीने में इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, रेडमी जैसी कंपनियों के इसी रेंज के फोन को टक्कर देगा.


Nokia 3.4 के क्या होंगे फीचर्स


इस फोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले और क्वॉलकम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है. भारतीय बाजार में इस फोन को 3GB+64GB और 4GB+64GB के वैरिएंट में उतारा जा सकता है. 4GB रैम वाले फोन की कीमत 14-15 हजार रुपए हो सकती है. स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाने में सक्षम है.


स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 5एमपी अल्ट्रावाइड लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए नोकिया 3.4 में 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर मौजूद है. यह एंड्रायड 10 पर रन करता है, जिसे आने वाले समय में एंड्रॉयड 11 में अपडेट किया जा सकेगा.


इन स्मार्टफोन्स को मिलेगी टक्कर


Samsung Galaxy M11


सैमसंग के इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की infinity-O डिस्प्ले है. यह फोन 3GB और 4GB रैम के वैरिएंट में उपलब्ध है. एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 1.8GHz क्वॉलकॉम SDM450-F01 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है. फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Oppo A31


ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 11,990 रुपए है. इसमें 12+2+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमर है. 6.5 इंच के वाटरड्रॉप मल्टीटच स्क्रीन के अलावा 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है. इसमें 2.3GHz Mediatek 6765 octa core प्रोसेसर है. 4230mAh की बैटरी का टॉक टाइम 45 घंटे है.


Redmi Note 9


रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए है. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इस फोन में 48MP के चार रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है. साथ ही अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो, डेप्थ सेंसर, पोट्रेट, नाइट मोड समेत कई फीचर्स हैं. फोन में सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन 2.0GHz Mediatek Helio G85 octa core प्रोसेसर से लैस है. 5020mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है.


Realme Narzo 20


रियलमी के इस फोन की कीमत 11,499 रुपए है. इसमें 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज है. फोन में 48MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरों का सेटअप है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है. 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है. साथ ही 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.