Nation People of India are Spending More Time Mobile : आज के दौर में स्मार्ट फ़ोन का चलन तेजी से बढ़ गया हैं. जैसे-जैसे लोगों के बीच स्मार्ट फ़ोन की डिमांड बढ़ी हैं, ठीक वैसे-वैसे अब हर आदमी इसका आदी होता जा रहा हैं. लोग सोने से पहले और सोने के बाद सुबह सबसे पहले अपने फोन देखना पसंद करते हैं. आपको बता दे कि भारत और दुनिया भर में स्मार्टफोन यूजर्स मोबाइल ऐप्स पर दिनभर में 6 घंटे या उससे अधिक समय बिता रहे हैं. 


ये हैं दूसरे देशों के हालत 
मालूम हो कि इंडोनेशिया और सिंगापुर में लोग मोबाइल पर दिन में 5.7 घंटे तक बिता रहे हैं. स्मार्टफोन यूजर्स ने 2021 में प्रति दिन औसतन 4.7 घंटे, 2020 में 4.5 घंटे और 2019 में 3.7 घंटे के लिए अपने ऐप्स का उपयोग किया.


पहले था कम अब बढ़ रहा 
मोबाइल ऐप एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म (Mobile App Analytics Platform) ऐप एनी के नए शोध के अनुसार, इस साल जून तिमाही में, भारतीय स्मार्टफोन का इस्तेमाल औसतन दिन में 4 घंटे से अधिक समय ऐप्स पर निकाल रहे हैं. 


ऐसे करते हैं पता 
अब आपको ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे पता चलता हैं कि आप कितना समय मोबाइल पर बिता रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, इसका पता डेटा से चलता है. भारत 2021 में ऐप डाउनलोड के मामले में शीर्ष 20 मोबाइल बाजारों में दूसरे स्थान पर रहा था, जो कि लगभग 27 बिलियन डाउनलोड के साथ था. 


यहां प्रतिदिन 5 घंटे से अधिक उपयोग 
इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील के उपभोक्ता अब प्रतिदिन 5 घंटे से अधिक समय ऐप्स पर बिता रहे हैं. इस बीच 13 क्षेत्रों (इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, रूस, तुर्की, अमेरिका, यूके) में उपयोगकर्ता अब प्रति दिन 4 घंटे से अधिक दे रहे हैं. वही पिछले 2 वर्षों में, सिंगापुर 4.1 से 5.7 घंटे तक पहुंच गया. ऑस्ट्रेलिया में, 3.6 घंटे से 4.9 घंटे, दोनों देशों ने 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.


ये भी पढ़ें-


Anand Mahindra Twitter: आनंद महिंद्रा को पसंद आई देसी जुगाड़ से तैयार इलेक्ट्रॉनिक जीप, ट्विटर पर वीडियो वायरल


Traffic Rule: गाड़ियों में हैवी हॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर लगा मिला तो देना होगा जुर्माना, ये हैं नियम