पर्सनल कंप्यूटर के सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी चीन की कंपनी लेनोवो अब गेमिंग स्मार्टफोन के मार्केट में भी उतरने को तैयार है. कंपनी जुलाई में अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इसके नाम, कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये कंपनी के ‘लीजन’ ब्रांड के तहत आएगा. पोस्टर शेयर कर किया ऐलान ‘लीजन’ लेनोवो के ही लैपटॉप की खास रेंज है, जो गेमिंग के मकसद से ही बनाई गई है. अब कंपनी अपनी इसी एक्सपर्टीज और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गेमिंग स्मार्टफोन में करने जा रही है. कंपनी पहले से ही स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद है. लेनोवो ने चीन के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘वीबो’ पर हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि अगले महीने ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. कुछ ऐसी हो सकती हैं स्पेसिफिकेशन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा. साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcom Snapdragon) 865 SoC प्रोसेसर रहेगा. साथ ही 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. गेमिंग में स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा तेजी से खर्च होने के कारण माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 5000mah की बैटरी उपलब्ध कराएगी. कंपनी के इस प्रोडक्ट की टक्कर शाओमी के ब्लैक शार्क 3, OnePlus 7 Pro, Razor Phone जैसे स्मार्टफोन से होगी. ये भी पढ़ें राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट पर कार्रवाई न करने की आलोचना करने वाले कर्मचारी को Facebook ने निकाला टाटा मोटर्स ने Jayem Automotives के 50 फीसदी शेयर खरीदे, खत्म हुआ JTSV ज्वाइंट वेंचर