कम बजट में ज्यादा फीचर्स के साथ 5जी फोन की तलाश कर रहे लोगों का इंतजार दिवाली पर खत्म होने वाला है. दरअसल जियो इंफोकॉम अपने बहुप्रतीक्षित फोन जियो नेक्स्ट को 4 नवंबर को दिवाली के खास मौके पर लॉन्च कर देगा. इसके बाद यह मोबाइल बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. पहले इसकी लॉन्चिंग 10 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन कंपोनेंट की कमी की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था. अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग दिवाली पर करने का ऐलान कर दिया है. 


फोन में क्या होगा खास


भारत में डेटा क्रांति लाने व टेलिकॉम कंपनियों के बीच टॉप प़ॉजिशन हासिल करने के बाद जियो मोबाइल सेक्टर में भी अपना दबदबा बनाना चाहती है. यही वजह है कि वह कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाले फोन लेकर आ रही है. इस बार कंपनी ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जियो नेक्स्ट के जरिये बहुत कम कीमत पर स्मार्टफोन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. इसकी सारी खासियतें अभी साफ नहीं हुईं हैं, लेकिन कुछ फीचर्स को लेकर बाजार में चर्चा है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या खास हो सकता है.



  • फोन का डिस्प्ले 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है.

  • इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले की सुविधा मिलेगी.

  • फोन का स्क्रीन 5.5 इंच का होगा.

  • स्पीड बेहतर बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम की सुविधा दी जा सकती है.

  • यह एंड्रॉयड फोन प्रगति ओएस पर काम करेगा.

  • फोन में आपको गूगल व जियो के ऐप इनबिल्ट इंस्टॉल मिलेंगे.

  • जियो नेक्स्ट के कैमरे को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी का कहना है कि हम बेहतर फीचर्स देंगे. इसी क्रम में बिल्ट इन पोर्ट्रेट मोड फोटो, डीएसएलआर कैमरे की तरह बैकग्राउंड को ब्लर करने व कम रोशनी में बेहतर फोटो के लिए नाइट मोड की खासियत इसके कैमरे में होगी.

  • इस फोन में एक और बड़ी खासियत होगी वॉयस असिस्टेंट. इसके जरिये यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद जानकारी, ऐप को लॉन्च करने, अलग-अलग सेटिंग व नेट से अन्य कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे.


कितनी हो सकती है कीमत


वैसे तो कंपनी ने अभी इस फोन की कीमत आउट नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन बाजार में 3000 से 3500 रुपये के बीच में मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें


Amazon Festival Sale: पुराना टीवी देकर घर में 65 इंच के स्मार्ट टीवी के संग मनाएं दिवाली, एमेजॉन की सेल पर 50K से कम में खरीदें 65 इंच का बड़ा टीवी


PhonePe Processing Fee: PhonePe पर मोबाइल रिचार्ज अब नहीं रहा फ्री, देनी होगी प्रोसेसिंग फी