Jio vs Airtel Rs 299 Recharge Plan: कॉलिंग और इंटरनेट के लिए हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार रिचार्ज प्लान के बारे में पता न होने की वजह से लोग कम बैनिफिट्स वाला रिचार्ज करा लेते हैं. इस समय जियो और एयरटेल भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं. यहां कस्टमर को कई तरह के रिचार्ज का प्लान मिल जाता है.इसमें 299 रुपये का रिचार्ज प्लान भी शामिल है. आइए, जानते हैं कि 299 रुपये वाले इस मंथली प्लान में लोगों को क्या क्या फायदे मिलते हैं. 

Continues below advertisement

जियो के 299 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल और जियो दोनों टेलीकॉम कंपनियां 299 रुपये के रिचार्ज प्लान की सुविधा देती हैं. एक महीने के प्लान के तहत आपको कॉलिंग, इंटरनेट समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं. जियो के 299 रुपये वाले पैक में 56 जीबी डाटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन रहती है. इस प्लान के साथ 2 जीबी डेट हर दिन मिलता है और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है.

Continues below advertisement

यहां 5G सर्विस एरिया में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी मिलती है. जियो यूजर्स को 100 एसएमएस रोज मिलता है, जिसे यूजर्स दिनभर में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान में मिलेगा ये फायदा

एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. यहां भी आप देशभर में कहीं से भी दोस्तों के साथ जितनी मर्जी उतनी कॉल कर सकते हैं. 299 रुपये के पैक में आपको 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलेगा.

इस प्लान के साथ 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, Wynk Music, Apollo 24/7 Circle और Free Hello Tunes का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

ये भी पढ़ें-

क्या Google को बेचना पड़ सकता है Chrome ब्राउज़र? कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी में अमेरिकी सरकार