itel A80 Smartphone Review: इन दिनों स्मार्टफोन कंपनियां सस्ते से सस्ता फोन लॉन्च कर रही हैं ताकि यूजर्स इसे आसानी से खरीद सकें. कम कीमत में स्मार्टफोन कंपनियां कई बेहतर फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही है. इसकी कड़ी में पॉपुलर टेक ब्रांड आईटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया फोन itel A80 लॉन्च कर दिया है. हमारे पास ये फोन करीब दो हफ्ते पहले ही आ गया था और हमने इसका तरह से टेस्ट किया. कुछ फीचर्स हमें बहुत अच्छी लगीं, वहीं, कुछ चीजें हमारे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहीं. आइए, हम इस फोन के बारे में अच्छी और बुरी बातें डिटेल में बताते हैं. हमें क्या अच्छा
- बजट स्मार्टफोन में फोन का कैमरा
- टच बेहतर लगा
- गेमिंग एक्सपीरियंस
- लंबी डिस्प्ले
- बेहतर डिजाइन
- IP54 रेटिंग
- 3 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस फोन
हमें क्या अच्छा नहीं लगा
- फोन की बैटरी चार्ज होने में देरी
- Android 15 की कमी
- 5G की कमी
कैसी है फोन की स्क्रीन सबसे पहले बात फोन के स्क्रीन की. आईटेल ए80 स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है. इसमें पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है, जो आइपीएस पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है. कम कीमत में बेहतर डिस्प्ले देखने को कम ही मिलता है. इस मामले में ये फोन हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा.
Android 14 ‘गो’ एडिशन पर बेस्ड
ये स्मार्टफोन itel A80 एंड्रॉयड 14 ‘गो’ एडिशन पर लॉन्च हुआ है. यानी फोन में Android 15 की कमी लगी, जो एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन है. Android Go होने के चलते इस फोन में गूगल गो ऐप्स को इंस्टॉल किया जा सकेगा जो कम स्टोरेज यूज करती हैं. कैमरा कैसा है? फोटोग्राफी की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है. इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/ अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल एचडीआर लेंस दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है. कम बजट में फोन में बेहतर कैमरा दिया गया है. हमने इस फोन में दिन और रात दोनों समय तस्वीरें खींची और हमें फोन का कैमरा ठीक लगा.
ये भी पढ़ें-