iPhone 14: आईफोन (iPhone) के आने वाले मॉडलों को लेकर लोगों में गजब का उत्साह रहता है. इसे लेकर काफी पहले से तमाम तरह की अटकलें लगाई जाती हैं. iPhone 14 के फीचर्स को लेकर भी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इस बीच अब इसके डिजाइन को लेकर एक और चर्चा हो रही है. इसके मुताबिक iPhone 14 Pro के डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकता है.


दरअसल एपल (Apple) लंबे समय से आईफोन (iPhone) में एक ही डिजाइन का नॉच इस्तेमाल कर रही है, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) में दो प्रकार के नॉच का यूज हो सकता है. आइए जानते हैं इस नए मॉडल में और क्या होगा खास.


डिस्प्ले होगा बेहद ही खास


रिपोर्ट के मुताबिक, अब एपल iPhone 14 Pro में डुअल पंच-होल डिज़ाइन का इस्तेमाल करेगा. ये भी चर्चा है कि आईफोन 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले, जबकि आईफोन 14 मैक्स (iPhone 14 Max) में 6.7 इंच का डिस्प्ले यूजर्स को मिलेगा. वहीं इससे आगे के 2 प्रो मॉडल में स्पेशल डबल पंच-होल डिजाइन (Design) होने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डबल पंच होल में सेंसर के लिए एक पिल शेप का कटआउट होगा तो दूसरा पंच होल कटआउट होगा. दोनों ही पंच होल डिस्प्ले के सेंटर में होंगे. रिपोर्ट की मानें तो सर्कुलर पंच होल में फेस आईडी का डॉट मैट्रिक्स मॉड्यूल हो सकता है, जबकि पिल शेप पंच होल में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी इंफ्रारेड लेंस हो सकता है.


ये भी पढ़ें : Microsoft Teams Feature : अब बिना झंझट झटपट पहुंचेगी आपकी बात, Microsoft Teams पर Walkie Talkie फीचर लॉन्च


बता दें कि Apple आने वाले समय में 4 नए मॉडल लॉन्च कर सकता है. इसमें iPhone 14,  iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है.


ये भी पढ़ें : META vs FTC : Meta के खिलाफ FTC ने खोला मोर्चा, तो क्या बेचना पड़ेगा Instagram और WhatsApp