Honor X8 5G Launch: Honor ने Honor X8 5G स्मार्टफोन को पेश किया गया है. कंपनी ने Honor X8 के 5G वर्जन के तौर पर इस डिवाइस को उतारा है. कंपनी ने कहा है कि यह अधिक ज्यादा पावरफुल हार्डवेयर के साथ आएगा. फोन Qualcomm Snapdragon 480+ SoC के साथ आ सकता है जबकि इसके पहले आए 4G मॉडल में Snapdragon 680 SoC चिप दी गई थी. Honor X8 5G में 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकती है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका 48-मेगापिक्सल का मेन लेंस होता. इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.


Honor X8 5G के Specifications



  • Honor X8 5G में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Magic UI 4.2 का सपोर्ट दिया जा सकता है.

  • Honor X8 5G फोन में 6.5 इंच एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिल सकती है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:09 हो सकता है.

  • Honor X8 5G में एड्रेनो 619 जीपीयू और 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर मिल सकता है.  

  • कैमरा की बात करें तो, इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. इसके सपोर्ट में एक डेप्थ सेंसर और मैक्रो शूटर भी दिया जा सकता है.

  • सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Honor X8 5G में f/2.0 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.

  • कनेक्टिविटी के लिए Honor X8 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB Type-C पोर्ट दिया जा सकता है.

  • Honor X8 5G के सेंसर्स में एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया जा सकता हैं.

  • सिक्योरिटी के लिए Honor X8 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है.

  • Honor X8 5G में 5,000mAh की बैटरी के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

  • Honor X8 5G का डाइमेंशन 163.66x75.13x8.68mm और वजन 194 ग्राम हो सकता है. 


Honor X8 5G के Price


Honor X8 5G की कीमत को लेकर अभी तक कम्पनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कंपनी जल्द ही इसकी कीमत पर से पर्दा उठाएगी. कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर्स में पेश किया जाएगा.


 


Gmail: बिना Mobile Number और Email ID के ऐसे करें Google Account Recover