Google Privacy Setting: बात पर्सनल वर्क (Personal Work) की हो या ऑफिस वर्क (Office Work) की, आज के टाइम में गूगल (Google) के बिना इन दोनों की कल्पना नहीं की जा सकती. गूगल हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. यह हमारी अलग-अलग तरह से मदद करता है, हम अपनी जरूरत के हिसाब से इस पर बहुत कुछ सर्च करते हैं, लेकिन इन सबके बीच गूगल हमारी जानकारी अपने सर्वर पर स्टोर करने लगता है.


अगर यह डेटा (Data) किसी गलत हाथों में चला जाए तो दिक्कत हो सकती है. आज हम जानेंगे कि कैसे आप इससे अलर्ट रह सकते हैं. अब अलर्ट रहने के लिए आपका ये जानना जरूरी है कि गूगल ने आपका कितना डेटा अपने पास छिपा रखा है. गूगल (Google) के मुताबिक, हर जीमेल (Gmail) यूजर्स ये पता कर सकता है कि गूगल के पास उसका कितना डेटा मौजूद है.


इस तरह करें चेक


अगर आप ये पता करना चाहते हैं कि गूगल (Google Search Engine) के पास आपका कौन-कौन सा डेटा स्टोर है, तो इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.


ये भी पढ़ें : Best Budget Smartphones: खरीदना चाहते हैं नया स्मार्टफोन और बजट है 10,000 से कम, ये रहे बेस्ट ऑप्शन



  • सबसे पहले तो जीमेल में लॉगिन (Gmail Login) कर लें.

  • अब आपको गूगल अकाउंट (Google Account) सेक्शन में जाना होगा.

  • अगर आप डेस्कटॉप (Desktop) पर हैं, तो दाईं तरफ आपको राउंड शेप में आपके अकाउंट की फोटो होगी. अगर आपने कोई इमेज लगा रखी है तो वह तस्वीर दिखेगी.

  • इस पर क्लिक करते ही आफको मैनेज योर अकाउंट (Manage Your Account) का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक कर दें.

  • अब आपको एक नया पेज दिखेगा, इसमें बाईं तरफ से तीसरे नंबर पर Data & Privacy का विकल्प नजर आएगा. इसे क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने सारी लिस्ट आ जाएगी. जैसे आपने कब क्या किया है और आप कहां-कहां गए हैं.

  • अब धीरे-धीरे करके नीचे आते रहें और अपनी डिटेल देखते रहें.

  • यहां आपको सिर्फ जीमेल ही नहीं, बल्कि मैप टाइमलाइन (Map Timeline), यूट्यूब वॉच एंड सर्च हिस्ट्री (Youtube Watch & Search History) भी देखने को मिल जाएगी.

  • इसी क्रम में यूजर्स My Google Activity के तहत ये जान सकेंगे कि आपने गूगल (Google) पर कब और क्या सर्च किया. आपके पास इसे बंद करने का विकल्प होता है, लेकिन इसके बाद भी गूगल आप पर नजर रखेगा.

  • आप चाहें तो Ad Setting में जाकर पर्सनलाइज्ड ऐप भी देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: इंस्टाग्राम और Facebook Messenger पर आया कमाल का फीचर, अब 3D अवतार में करें पोस्ट