Meta New Update: मेटा ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर कमाल का अफडेट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अब इंस्टाग्राम स्टोरी और डायरेक्ट मैसेज में यूजर्स 3डी अवतार भेज सकते हैं. हालांकि अभी यह फीचर अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लिए ही जारी किया गया है, लेकिन बताया गया है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. कुछ इसी तरह का बदलाव फेसबुक मैसेंजर में भी किया गया है. आइए जानते हैं क्या है इस नए फीचर में.


मेटावर्स को देखते हुए किया गया है बदलाव


कंपनी के इस फीचर के तहत आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी स्टोरी पोस्ट करने के दौरान 3डी ग्राफिक्स का यूज कर सकते हैं. इसमें कई कैरेक्टर के 3डी अवतार जोड़े गए हैं. कैरेक्टर के अलावा इसमें दूसरी चीजों को भी 3डी लुक देने की कोशिश की गई है. इस फीचर को आप फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहां भी आपको कई 3डी स्टिकर या इल्सट्रेशन मिलेंगे. कंपनी इस तरह के 3डी कैरेक्टर अपने भविष्य के प्रोजेक्ट मेटावर्स (Metaverse) को ध्यान में रखकर रिलीज कर रही है.


ये भी पढ़ें: Whatsapp News: आपकी व्हाट्सऐप चैट के लिए गूगल कर रहा ऐसी प्लानिंग, जानिए क्या हो सकता है बदलाव


कई और फीचर पर चल रहा है काम


रिपोर्ट के अनुसार, मेटा (Meta) इंस्टाग्राम (Instagram) के लिए कई और फीचर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में रिएक्शन के लिए नए स्टिकर्स औऱ इमोजी, इंस्टाग्राम रील्स के लिए Use as Template फीचर, 24 घंटे के लिए स्टेटस शो करना और एनएफटी फीचर्स शामिल हैं. इन सभी पर टेस्टिंग चल रही है.


ये भी पढ़ें: Instagram Tips: इंस्टाग्राम पर 'User Not Found' का क्या मतलब है, जानिए किन 6 वजह से आ सकता है ऐसा मैसेज