Nokia C21 Plus vs Realme C35: नोकिया (Nokia) ने हाल ही में Nokia C21 लॉन्च किया है. रियलमी ने भी अपने नए स्मार्टफोन Realme C35 को मार्केट में उतारा हुआ है. दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक ही समय और एक जैसी कीमत पर लॉन्च हुए है. ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. यहां हम आपको Nokia C21 Plus और Realme C35 में कंपेरिजन दिखा रहे हैं, जिससे आप पता लगा पाएं कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा.


Nokia C21 Plus vs Realme C35:  Process and Display



  • Nokia C21 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है. फोन में ऑक्टा कोर का Unisoc SC9863A प्रोसेसर है, जो एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इसके लिए कंपनी दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रही है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी हैं.

  • Realme C35 में 6.6 इंच की फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ है. फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI R एडिशन है. Realme C35 में Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6  जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दिया गया है. 


Nokia C21 Plus vs Realme C35: Camera



  • Nokia C21 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13mp का प्रायमरी कैमरा और दूसरा 2mp का डेप्थ सेंसर है. फोन में 5mp का सेल्फी कैमरा और फ्रंट-रियर दोनों साइड एलईडी (LED) फ्लेश भी दी गई हैं. 

  • Realme C35 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसका प्राइमरी लेंस 50mp का है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. साथ में 2-2mp के मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट पोट्रेट लेंस मिलते हैं. फोन में 8mp का सेल्फी कैमरा है. 


Nokia C21 Plus vs Realme C35: Battery



  • Nokia C21 Plus में 5,050mAh की बैटरी के साथ 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने दावा किया है कि 100% चार्ज पर फोन 3 दिन का बैटरी बैकअप देगा. कनेक्टिविटी के लिए Nokia C21 Plus में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो USB पोर्ट और ब्लूटूथ v4.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन लगभग 175 ग्राम है.

  • Realme C35 में 5,000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए  फोन में डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, Type-C पोर्ट और GPS दिया गया है. इसका वजन 189 ग्राम है. 


Nokia C21 Plus vs Realme C35: Price



  • Nokia C21 दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,299 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,299 रुपये है. फोन दो कलर ऑप्शन डार्क सियान और वार्म ग्रे में उपलब्ध है. इसके साथ वायर्ड ईयरफोन भी दिए जा रहे है.

  • Realme C35 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. इस फोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है.


Lava Blaze बिक्री के लिए उपलब्ध, इस धांसू डिस्काउंट ऑफर से आपको हो सकता है फायदा