Best 6 GB RAM Mobiles Under Rs 25000: अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट अगर कम है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे फोन्स की जानकारी, जिनके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन बेहद शानदार हैं. साथ ही इन मोबाइल की कीमत भी 25 हजार रूपए से कम है. आप इस लेख को पूरा पढ़ लें, शायद आपकी नए मोबाइल को खरीदने की खोज यही पूरी हो जाए.


1- Redmi Note 11 Pro Plus 5G 


रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी (Redmi Note 11 Pro Plus 5G) फोन 25,000 रुपये से कम कीमत वाले सबसे बेहतर फीचर्स वाले मोबाइलों में से एक है. खास बात ये है कि ये मोबाइल 5G को भी सपोर्ट करता है. इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 6.67-इंच वाली AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस फोन में 108 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें  5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही ये फोन Android 12-आधारित MIUI 13 पर चलता है. इस फोन के 6 जीबी वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है.


2- Realme 9 Pro 5G 


इस लिस्ट में दूसरा नंबर रियलमी 9 प्रो 5जी (Realme 9 Pro 5G) का आता है. रियलमी 9 प्रो 5जी एक बेहतरीन ऑल-अराउंड एंड्रॉइड फोन है. ये फोन फरवरी 2022 में लॉन्च हुआा था. इस फोन का वजन 195 ग्राम है. इस फोन का ओएस, एंड्रॉइड 12 है. रियलमी 9 प्रो 5जी में 6.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 हाई स्पीड वाला प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 जीबी दी गई है. फोन में 64 एमपी, 8 एमपी और 2 एमपी कै कैमर कॉम्बिनेशन है. इसका शेल्फी कैमरा 16 एमपी का है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 19900 रूपए है.


3- Samsung Galaxy F23 5G


सैमसंग गैलेक्सी F23 5G के 6 जीबी वेरिएंट की 16,999 रुपये से शुरू होती है. ये फोन 5जी को सपोर्ट करता है. इस फोन में एक स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट,  5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगा पिक्सल का मैन कैमरा और 6.6-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है.


4- Samsung Galaxy A52


 सैमसंग गैलेक्सी A52, एक वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस स्मार्टफोन है. इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मैन कैमरा 64 मेगा पिक्सल का है. सैमसंग गैलेक्सी ए52 में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी ए52 आकर्षक कर्व्स और चार रंगों- ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और पर्पल के साथ शानदार डिजाइन में आता है.


5- Realme 9 4G


इस लिस्ट में अंतिम नंबर Realme 9 4G का आता है. रियलमी 9, 4जी 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है. साथ ही 108 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी कैमरा सेटअप है. इसका शेल्फी कैमरा 16 एमपी का है. रियलमी 9, 4जी में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि इसे पूरे दिन चार्ज रखती है. फोन में 6.4-इंच की एम्लोएड स्क्रीन दी गई है. इसका वजन 250 ग्राम है.  


ये भी पढ़ें- 


Twitter ने बंद किए 45 हजार से ज्यादा भारतीय खाते, बाल यौन शोषण और नग्नता को करते थे प्रमोट


Apple iPhone 14 Launch: iPhone 14 लॉन्च होने के बाद, iPhone 11 को बंद कर सकता है Apple