Astro Tips for Smartphone: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है. बढ़ते समय के साथ ही इंसानों की स्मार्टफोन पर निर्भरता भी बढ़ती जा रही है. स्मार्टफोन से कई काम चुटकियों में हो जाते हैं,  लेकिन क्या आप जानते हैं Astrotalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन पर कई छोटे-छोटे चेंज करके अपनी किस्मत को बेहतर बनाया जा सकता है. स्मार्टफोन के पासवर्ड से लेकर वॉलपेपर तक में लाए गए ये बदलाव आपके जीवन में गुड लक ला सकते हैं. आइए इन बदलावों के बारे में जानते हैं.


फोन का Password 


Astrotalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, आपके फोन का पासवर्ड आपकी बर्थडेट से जुड़ा होना चाहिए. रिपोर्ट कहती है कि यदि आपके फोन का पासवर्ड आपके जन्मदिवस और आपके लॉकर नंबर या फोन नंबर को जोड़कर बनाया जाएगा तो आपके जीवन में निश्चित तौर पर गुड लक आने की संभावना है. इसके साथ ही, आपको ध्यान रखना है कि पासवर्ड के सभी अंकों का जोड़ आपकी पूरी डेट ऑफ बर्थ के जोड़ के बराबर होना चाहिए. यहां हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि अब ऐसा पासवर्ड भी न रखें कि किसी भी इंसान के लिए उसका अनुमान लगाना काफी आसान हो जाए.


फोन का कलर


Astrotalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन का रंग अपने लकी नंबर के हिसाब से चुनना चाहिए और आपका लकी नंबर आपके बर्थ डे के नंबर्स से जुड़ा होता है. एक नंबर के लोगों को लाल, दो नंबर के लोगों को सफेद, तीन नंबर के लोगों को पीला या गोल्डन, चार नंबर वाले लोगों को भूरा, पांच नंबर के लोगों को हरा, छह नंबर के लोगों को सिल्वर, आठ नंबर के लोगों को नीला या काला और नंबर नौ वालो को लाल या गोल्डन रंग का फोन खरीदना चाहिए. 


स्मार्टफोन का Wallpaper


Astrotalk की एक रिपोर्ट के अनुसार, आपके स्मार्टफोन का वॉलपेपर आपकी लाइफ में क्या अहम है, उसको रीप्रेजेंट करता है. अगर आप काम में सफलता चाहते हैं तो अपने ऑफिस की तस्वीर को वॉलपेपर पर लगाएं. आपके लिए अगर पैसा अहम है तो लक्ष्मी जी की फोटो को वॉलपेपर पर लगाएं और अगर आप शोहरत पाना चाहिए तो आपका स्क्रीनसेवर उगता हुआ सूरज होना चाहिए. जीवन में शांति के लिए आसमान की तस्वीर लगा सकते हैं. अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना चाहते हैं तो दौड़ते हुए घोड़े की फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर खुशी और गुड लक चाहते हैं तो फूलों को वॉलपेपर के रूप में लगाएं.


ये भी पढ़ें-


UPI Lite: कमाल ऐप है यूपीआई लाइट, बिना इंटरनेट और पिन के भी करता है काम


iPhone 14 Vs iPhone 13: जानिए क्या है आईफोन 13 और आईफोन 14 के बीच सबसे बड़ा अंतर?