एप्पल ने iPhone  के इंडियन फैंस के लिए इस दिवाली पर एक खास ऑफर का ऐलान किया है. एप्पल के इस नए ऑफर के मुताबिक iPhone 11  खरीदने पर AirPods बतौर दीवाली गिफ्ट बिल्कुल फ्री में मिलेगा. इस ऑफर की शुरूआत 17 अक्टूबर से होगी. एप्पल ने यह घोषणा अपने ऑनलाइन स्टोल के होमपेज से की है.

बता दें iPhone 11 के 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये हैं  वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 84,100 रुपये है.

बात करें AirPods की कीमत की तो Apple इंडिया ऑनलाइन स्टोर में चार्जिंग केस के साथ इसकी कीमत 14,900 रुपये है. वायरलेस चार्जिंग केस के साथ AirPods की कीमत 18,900  जबकि AirPods Pro 24,900 रुपये की कीमत में आता है.

एप्पल ने अपने स्पेशल फेस्टिव सीजन ऑपर के लिए अमेजन और फिल्पकार्ट से हाथ मिलाया है. अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. अमेजन के e-tailer जारी करने के बाद यह उम्मीद है कि iPhone 11 की ब्रिकी 49,999 रुपये में होगी.  Apple ने एक डिस्क्लेमर भी दिया है कि यह ऑफर उपलब्धता पर निर्भर करेगी.

यह भी पढ़ें:

Health Tips: अधिक तनाव और नाक से बार-बार खून आना हो सकते हैं, हाई ब्‍लड प्रेशर के संकेत